लेखन प्रतियोगिता में मंजू ने हासिल किया प्रथम स्थान

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ पंचकूला द्वारा आत्मनिर्भर भारत में सहकारिता की भूमिका पर जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:13 PM (IST)
लेखन प्रतियोगिता में मंजू ने हासिल किया प्रथम स्थान
लेखन प्रतियोगिता में मंजू ने हासिल किया प्रथम स्थान

संवाद सहयोगी, कनीना: राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ पंचकूला द्वारा आत्मनिर्भर भारत में सहकारिता की भूमिका पर जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मंजू राजकीय वरिष्ठ राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्थान पर, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना की छात्रा सरिता दूसरे स्थान पर, अन्नू राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान प्रथम विजेता को 1100 रुपये, द्वितीय को 700 रुपये तथा तृतीय को 500 रुपये की नकद राशि प्रदान की। इस अवसर पर शिक्षा अनुदेशक सत्यनारायण यादव पंचकूला विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्राचार्य सत्यपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं निर्णायक मंडल में नरेश कुमार प्रवक्ता हिदी, कमल कुमार अंग्रेजी प्रवक्ता, माया देवी हिदी प्रवक्ता ने निभाई। मंच का संचालन श्रीराम प्रवक्ता ने किया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में विभिन्न राजकीय विद्यालय के 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रवक्ता रमन शास्त्री, ताराचंद प्रवक्ता, ओमरती एबीआरसी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी