दौंगड़ा अहीर मामले को लेकर महापंचायत कल

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित गुरुकुल में गांव दौंगड़ा अहीर की छात्रा सपना की संदिग्ध मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर आगामी 28 सितंबर को नारनौल उपायुक्त कार्यालय के सामने महापंचायत होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:06 AM (IST)
दौंगड़ा अहीर मामले को लेकर महापंचायत कल
दौंगड़ा अहीर मामले को लेकर महापंचायत कल

संवाद सहयोगी, कनीना :

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित गुरुकुल में गांव दौंगड़ा अहीर की छात्रा सपना की संदिग्ध मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर आगामी 28 सितंबर को नारनौल उपायुक्त कार्यालय के सामने महापंचायत होगी।

उक्त जानकारी देते हुए मृतक छात्रा सपना की माता सोनिया ने कहा कि बेटी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में न्याय के लिए वह लगभग 3 महीने से इलाके के विधायकों, मंत्री राजनेताओं के पास जाकर न्याय की गुहार लगा चुकी हैं, परंतु केंद्र, हरियाणा और यूपी सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। सरकार की इस उदासीनता और भेदभाव पूर्ण रवैये के खिलाफ व बेटी को न्याय देने की मांग को लेकर 28 सितंबर को नारनौल में उपायुक्त कार्यालय के सामने महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

इससे पूर्व 23 सितंबर रविवार को दौंगड़ा अहीर खेल ग्राउंड में महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें पड़ोसी राजस्थान, विभिन्न नेताओं एवं समाजसेवियों ने भाग लिया था। जिसमें लोगों ने मामले की सीबीआइ जांच कराने की अपील की थी। समिति ने निर्णय लिया था कि 27 सितंबर तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला एवं सीबीआइ जांच नहीं हुई तो 28 सितंबर से उपायुक्त कार्यालय नारनौल समक्ष महापंचायत करने के साथ धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी