गौरव हत्याकांड को लेकर 11 गांवों की महापंचायत

बीएससी के छात्र गौरव हत्याकांड में पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार नहीं करने पर रविवार को 11 गांवों की गांव मालड़ा बांस में महापंचायत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:03 PM (IST)
गौरव हत्याकांड को लेकर 11 गांवों की महापंचायत
गौरव हत्याकांड को लेकर 11 गांवों की महापंचायत

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: बीएससी के छात्र गौरव हत्याकांड में पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार नहीं करने पर रविवार को 11 गांवों की गांव मालड़ा बांस में महापंचायत हुई। ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। महापंचायत में निर्णय लिया गया कि अगर पुलिस ने हत्यारों को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार नहीं किया तो महेंद्रगढ़ में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसलिए महापंचायत में एक 42 लोगों की एक कमेटी का भी गठन किया गया। अगर पुलिस ने इन हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो यह कमेटी आगे की रणनीति तैयार करेंगी। महापंचायत में कहा गया कि गांव मालड़ा व बवाना में पिछले कुछ सालों से असमाजिक तत्व के लोग व गुंडे पनप रहे हैं। इन पर अंकुश लगाना जरूरी है क्योंकि इस तरह के असामाजिक तत्व के लोग गांव में गुंडागर्दी करते हैं। क्या था मामला: नौ अक्टूबर को महेंद्रगढ़ जिले के गांव बवाना निवासी बीएससी के छात्र गौरव यादव की दोपहर बाद दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी वारदात के समय गौरव महेंद्रगढ़ से कोचिग लेने के बाद वापस बाइक पर गांव लौट रहा था। उसे गांव मालडा के पास बाइक समेत रोककर बेरहमी से पीटा गया। यहीं नही दबंगों ने पिटाई का वीडियो भी खुद ही वायरल कर दिया। इसमें आरोपितों के चेहरे बिल्कुल साफ नजर आ रहे हैं। महेंद्रगढ़ की कनीना थाना पुलिस ने मास्टरमाइंड रवि उर्फ लंगड़ा सहित आधा दर्जन लोगों पर नामजद एफआइआर दर्ज की हुई है। साथ ही कुछ अज्ञात लोग भी इसमें शामिल हैं। पुलिस अभी तक रवि के होटल पर काम करने वाले विक्की उर्फ फुकरा को उसी के गांव नांगल हरनाथ से गिरफ्तार कर पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि छह दिन के रिमांड के बाद भी पुलिस आरोपित से कुछ ज्यादा नहीं उगलवा पाई। न ही मुख्य आरोपितों के बारे में अभी तक पुलिस को कोई सुराग लग पाया है। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के कारण गौरव के परिवार के साथ आस-पास के गांव में भी लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी