लॉकडाउन के कारण गोशालाओं की स्थिति बिगड़ी

हरियाणा राज्य गोशाला संघ की बैठक गोशाला महेंद्रगढ़ में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:51 PM (IST)
लॉकडाउन के कारण गोशालाओं की स्थिति बिगड़ी
लॉकडाउन के कारण गोशालाओं की स्थिति बिगड़ी

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ :

हरियाणा राज्य गोशाला संघ की बैठक गोशाला महेंद्रगढ़ में आयोजित की गई। बैठक में हरियाणा राज्य गोशाला संघ के प्रदेशाध्यक्ष शमशेर आर्य मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोसेवा आयोग की निष्क्रियता तथा लॉकडाउन के कारण गोशालाओं को न तो समय पर अनुदान मिला और न ही दान। जिस कारण ज्यादातर गोशालाओं की स्थिति दयनीय बनी हुई है। इसलिए सभी गोशालाओं को विशेष आर्थिक सहायता दी जाए।

उन्होंने गोशाला महेंद्रगढ़ में गायों के दूध से रसगुल्ला निर्माण तथा केंचुआ खाद के निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक गोशाला में गो-संवर्धन के कार्यों को शुरू करवाया जाए ताकि सभी गोशालाएं आत्मनिर्भर बन सकें। इस दौरान जिला कार्यकारिणी का चुनाव भी करवाया गया। जिसमें नंदकिशोर ठेकेदार को जिला प्रधान चुना गया। दयाशंकर तिवाडी को संरक्षक, अरुण कौशिक को महासचिव प्रमोद बेवल को सहसचिव नियुक्त किया। वहीं पुरानी जिला कार्यकारिणी को आगामी कार्यकाल के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। इस मौके पर वेदपाल परमार, नंदकिशोर ठेकेदार, अरुण कौशिक, रिशाल सिंह, हरिओम नावां, राजकुमार मेई, प्रमोद बेवल आदि मौजूद थे। बैठक में सरकार से मांग की गई कि गोशालाओं में मनरेगा के तहत कार्य करवाए जाएं, बीते चार वर्षों में गोसेवा आयोग की ग्रांट में अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच करवाई जाए, गोशालाओं में बिजली व पानी का उचित प्रबंध किया जाए। सभी गोशालाओं में सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किए जाएं, मृत गोवंश के अंतिम संस्कार के लिए तहसील स्तर पर हडवारा बनाया जाए, गोशालाओं के उपकरणों पर सब्सिडी दी जाए।

chat bot
आपका साथी