लिक रास्ता बनवाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

गांव धनौंदा को दूसरे गांवों से जोड़ने वाले कई लिक रास्तों में बदहाल सड़क से आमजन को परेशानी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:01 PM (IST)
लिक रास्ता बनवाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
लिक रास्ता बनवाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, कनीना:

गांव धनौंदा को दूसरे गांवों से जोड़ने वाले कई लिक रास्तों में बदहाल सड़क के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पक्की सड़क होने के कारण पानी भरा हुआ है। इस कारण इन रास्तों से गाडी या दो पहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। इस समस्या को लेकर खंड के गांव धनौन्दा के कुछ ग्रामीणों ने उपमंडल अधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है। उपमंडल अधिकारी रणबीर सिंह को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने धनौंदा से गाहड़ा जाने वाले रास्ते को पक्का बनवाने की मांग की है। वहीं कनीना से धनौंदा तक अधूरा निर्मित मार्ग को अविलंब पूरा करने तथा धनौंदा नहर पर बदहाल मार्ग से हो रही परेशानियों से अवगत कराया है। ग्रामीणों ने बताया कि धनौन्दा से गाहड़ा, छितरोली, सिहोर के अलावा अन्य गांवों को जोड़ऩे वाले सभी रास्ते कच्चे होने के कारण धनौंदा वालों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कनीना-चरखी दादरी मार्ग को धनौंदा से उन्हाणी तक अधूरा छोड़ दिया है। इसे पूरा करवाया जाए वहीं धनौंदा के पास से गुजरने वाली नहर के पुलिया के पास जोहड़ बन गए हैं और कई दिनों से नहीं सूख रहे हैं। कोई भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। इस पुलिया को ठीक करवाने की मांग भी लोगों ने की है।

chat bot
आपका साथी