कृतिका यादव बनी एमएससी बॉटनी ऑनर्स की टॉपर

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की ओर से एमएससी बॉटनी ऑनर्स का परीक्षा परिणाम शुक्रवार शाम को घोषित कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:29 PM (IST)
कृतिका यादव बनी एमएससी बॉटनी ऑनर्स की टॉपर
कृतिका यादव बनी एमएससी बॉटनी ऑनर्स की टॉपर

जागरण संवाददाता, नारनौल :

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की ओर से एमएससी बॉटनी ऑनर्स का परीक्षा परिणाम शुक्रवार शाम को घोषित कर दिया गया। इसमें पीजी कॉलेज की छात्रा कृतिका यादव ने 550 अंकों में से 431 अंक हासिल कर कॉलेज टॉप किया है। इससे पहले भी कृतिका यादव तीन सेमेस्टरों में कॉलेज टॉप रही है।

मूल रूप से गांव कांवी की ढाणी निवासी सुभाष यादव एडवोकेट की कृतिका यादव बेटी हैं। कृतिका ने बीएससी बॉटनी ऑनर्स से परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की थी। छात्रा कृतिका यादव ने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, परिवार के सदस्यों को दिया है। पीजी कॉलेज नारनौल में कार्यरत यूनिवर्सिटी क्लर्क अमरसिंह ने बताया कि बॉटनी ऑनर्स में कुल 22 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें से कृतिका यादव ने 78.36 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज में टॉप किया है। जबकि चार छात्राओं का परिणाम रि-अपीयर आया है। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी के कैंपस के अलावा सिर्फ नारनौल पीजी कॉलेज में ही बॉटनी ऑनर्स पढ़ाया जाता है।

chat bot
आपका साथी