कशिश ने किया शानदार नृत्य

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल भवन में आयोजित की जा रही 10 दिवसीय जिला स्तरीय बाल-महोत्सव प्रतियोगिताओं के तहत शनिवार को सोलो डांस (द्वितीय व तृतीय ग्रुप) व सोलो सांग (द्वितीय व तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:25 PM (IST)
कशिश ने किया शानदार नृत्य
कशिश ने किया शानदार नृत्य

जागरण संवाददाता, नारनौल: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल भवन में आयोजित की जा रही 10 दिवसीय जिला स्तरीय बाल-महोत्सव प्रतियोगिताओं के तहत शनिवार को सोलो डांस (द्वितीय व तृतीय ग्रुप) व सोलो सांग (द्वितीय व तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर के सरकारी व गैर सरकारी 60 स्कूलों के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार की सोलो डांस (द्वितीय व तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति के फोक डांस तथा जनरल-राष्ट्रीय नृत्यों को दर्शाया। इसी प्रकार सोलो सांग (द्वितीय व तृतीय ग्रुप) में स्कूली बच्चों ने हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी फोक सांग, क्लासिकल सोंग, देशभक्ति गीतों व भजन आदि की प्रस्तुती से समा बांध दिया तथा समारोह में उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

उन्होंने बताया कि प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे 26 अक्टूबर को तथा सोलो सोंग (द्वितीय व तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता के दोनों ग्रुपों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे 27 अक्टूबर को प्रात: नौ बजे बाल भवन गुरुग्राम में डिवीजनल स्तरीय प्रतियोगिता-2021 में भाग लेंगे। सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल-महोत्सव समारोह 14 नवंबर को उपायुक्त अजय कुमार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को स्कूली बच्चों के लिए बैस्ट ड्रामेबाज व सोलो डांस (4जी ग्रुप) व सोलो सांग (4जी ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका वंदना शर्मा प्रवक्ता संगीत राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ, गगन सैनी प्रवक्ता संगीत राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाएगा महेंद्रगढ व डा. कुसुमलत्ता प्रवक्ता संगीत राजकीय आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मण्ढाणा ने निभाई। मंच का संचालन सुरेन्द्र शर्मा लिपिक ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा, आजीवन सदस्य बाल कल्याण परिषद् डा. ममता शर्मा व डा. पंकज गौड़, सहायक कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार, मनीष कुमार लेखाकार, बलवान सिंह लिपिक, हवा सिंह व सुशिला देवी परामर्शदाता परिवार परामर्श केंद्र नारनौल तथा समस्त बाल भवन स्टॉफ तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अध्यापकगण उपस्थित रहे।

प्रतियोगिताओं के परिणाम: सोलो डांस (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की कशीश ने प्रथम, जीआर इंटरनेशनल स्कूल कनीना की प्रिया ने द्वितीय, हैप्पी ऐवरग्रीन स्कूल महेंद्रगढ़ की गुंजन ने तृतीय व यदुवंशी शिक्षा निकेतन सतनाली की अनिका व यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ की मुस्कान ने सांत्वना स्थाना प्राप्त किया तथा सोलो सांग (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की समीक्षा ने प्रथम, हरियाणा पब्लिक स्कूल नारनौल की अनमोल ने द्वितीय, आरपीएस स्कूल नारनौल की सृष्टि ने तृतीय व सीएल पब्लिक स्कूल नारनौल की गरिमा ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी