बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंताओं का धरना जारी

शनिवार को एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन की नारनौल इकाई का छठे दिन धरना जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:19 PM (IST)
बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंताओं का धरना जारी
बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंताओं का धरना जारी

जागरण संवाददाता, नारनौल: शनिवार को एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन की नारनौल इकाई का छठे दिन धरना जारी रहा। शनिवार को धरने की अध्यक्षता उप प्रधान हिम्मत सिंह ने की। उन्होंने एसोसिएशन की तीन प्रमुख मांगों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर के तेल व उपकरणों की शार्टेज के रूप में कनिष्ठ अभियंताओं पर थोपी गई राशि माफ की जानी चाहिए। क्योंकि ट्रांसफार्मर से तेल व उपकरण चोरी कोई करता रहा और सजा कनिष्ठ अभियंताओं को दी जाती रही। उन्होंने कहा कि निगम इस शार्टेज को लेकर नोटिस जारी कर रही है, जो कि गलत है। इन नोटिस को स्वत: ही वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर निगम प्रबंधन 27 सितंबर तक उनकी मांगों पर विचार नहीं करता है तो आंदोलन को और व्यापी और वृत्त बनाया जाएगा। इस अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियरिंग के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इनमें अशोक एचवीपीएन, श्यामपाल, वेदप्रकाश, दिलीप कुमार,गजराज

चौधरी, जितेंद्र,अमीलाल फोरमैन, वासुदेव, सुरेंद्र जोशी, शंकरलाल, हकीकत जेई, हिम्मत सिंह,विजय कुमार जेई, हरिचंद ़फोरमैन,अनिल कुमार शर्मा, सूरजमल जेई शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी