झज्जर रैली तोड़ेगी अब तक की रैलियों के सारे रिकार्ड : राजदीप फौगाट

मंगलवार को जजपा कार्यकर्ताओं की एक मीटिग सिघाना रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। जजपा नेता सिकंदर गहली ने बताया कि बैठक में पार्टी के चारों हलकों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:21 PM (IST)
झज्जर रैली तोड़ेगी अब तक की रैलियों
 के सारे रिकार्ड : राजदीप फौगाट
झज्जर रैली तोड़ेगी अब तक की रैलियों के सारे रिकार्ड : राजदीप फौगाट

जागरण संवाददाता, नारनौल: मंगलवार को जजपा कार्यकर्ताओं की एक मीटिग सिघाना रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। जजपा नेता सिकंदर गहली ने बताया कि बैठक में पार्टी के चारों हलकों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मीटिग में हाउसिग बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राजदीप फौगाट, बलदेव घनघस व महेश चौहान विशेष रूप से मौजूद थे। मीटिग में फौगाट ने जजपा की नौ दिसंबर को झज्जर में स्थापना दिवस पर होने वाली जन सरोकार रैली की तैयारियां की समीक्षा करते हुए उन्हें अंतिम रूप दिया। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से झज्जर रैली में शामिल होने वाली गाड़ियों की लिस्ट ली और कहा कि इस जिले से रैली में 800 गाड़ियां जाएंगी। उन्होंने दावा किया कि झज्जर रैली भीड़ के लिहाज से प्रदेश की अब तक की सारी रैलियों के रिकार्ड तोड़ेगी। पूरे देश के नेताओं की निगाहें टिकी हुई हैं और रैली से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का ग्राफ तेजी से ऊपर उठेगा। दुष्यंत चौटाला प्रदेश ही नहीं, देश के उभरते युवा नेताओं में से एक हैं। प्राइवेट कंपनियों में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार देने का वादा पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा ही वह राज्य है, जहां 2500 रुपये बुढ़ापा पेंशन दी जाती है तथा छात्राओं को पढ़ाई के लिए बसों में फ्री यात्रा सुविधा दी गई है। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव कंवर सिंह कलवाड़ी, राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी, जिला प्रधान मंजू चौधरी, शहरी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, जाट महासभा के प्रधान विजय पाल एडवोकेट, तेज प्रकाश यादव एडवोकेट, महिला जिलाध्यक्ष सुलोचना ढिल्लो, सुरेश यादव, चारों हलका अध्यक्ष हजारीलाल लंबोरा, संजीव तंवर, बेदू राता व सुरेंद्र पटीकरा, अमर सिंह ब्रह्मचारी, कांशीराम रावत, महेंद्र बडेसरा, विजय छिलरो, धर्मपाल तोबड़ा, डा. मनीष शर्मा, रोहतास रावत, सतीश रावत, प्रमोद ताखर, सुरेश शास्त्री, सुविधा शास्त्री, विरेंद्र घाटासेर, धर्मवीर यादव, कर्मबीर यादव, बिल्लू बापड़ोली, नवनीत एडवोकेट, हरफूल नांगल दर्गू, दीपक यादव, सत्तू खटीक, ब्रिजेश सैनी, गुरदीप जोहल, रामकुमार मकसूसपुरिया, सुरेंद्र श्योराण, जिलेसिंह, प्रवीण, बनवारी लाल, कर्णसिंह छिलरो, अभय गुर्जर, असीम व संदीप पवेरा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी