रेलवे स्टेशन पर दस बेंच का किया उद्घाटन

समाजसेवी लाला बिशन दयाल मेहता की तीसरी पुण्यतिथि पर बुधवार को महेंद्रगढ़ के आदर्श रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष सतीश मित्तल ने यात्रियों के बैठने के लिए दस सीटों का उद्घाटन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:24 PM (IST)
रेलवे स्टेशन पर दस बेंच का किया उद्घाटन
रेलवे स्टेशन पर दस बेंच का किया उद्घाटन

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : समाजसेवी लाला बिशन दयाल मेहता की तीसरी पुण्यतिथि पर बुधवार को महेंद्रगढ़ के आदर्श रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष सतीश मित्तल ने यात्रियों के बैठने के लिए दस सीटों का उद्घाटन किया गया। शिवरतन मेहता ने बताया कि उनके पिता की तीसरी पुण्यतिथि है। लाला बिशन दयाल मेहता ने अपने जीवन काल में हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। उनके प्रयासों से ही महेंद्रगढ़ शहर में महिला कालेज का निर्माण हुआ। जिसका श्रेय उन्हीं को जाता है। उन्होंने अपने देहांत से एक सप्ताह पूर्व भारत के प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर महेंद्रगढ़ के डाक घर को नया बनवाने के लिए प्रार्थना भी की थी। उनकी एक विशेष बात यह थी कि वे खुद ही टाइप मशीन से टाइप करके अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाते रहते थे। उनकी तीसरी पुण्य तिथि पर शहर के अनेकों सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक व्यक्ति मौजूद रहे। जिनमें कंवर सिंह यादव चेयरमैन कोआपरेटिव बैंक, सुरेंद्र बंटी प्रधान व्यापार मंडल, प्रधान नवीन मित्तल प्रधान अग्रवाल सभा, मुकेश मेहता प्रधान रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद जिला अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा, रमेश टाक, राजेश गुप्ता, प्रेम प्रकाश यादव स्टेशन मास्टर, आशी टेलर, विजय मेहता, गोपेश मेहता सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी