जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में एसडी विद्यालय की छात्राएं रहीं अव्वल

एमेच्योर कबड्डी संघ की ओर से एसडी विद्यालय ककराला में महिला एवं पुरुषों की जूनियर व सीनियर वर्ग की जिलास्तरीय नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:43 PM (IST)
जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में एसडी विद्यालय की छात्राएं रहीं अव्वल
जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में एसडी विद्यालय की छात्राएं रहीं अव्वल

संवाद सहयोगी,कनीना: एमेच्योर कबड्डी संघ की ओर से एसडी विद्यालय ककराला में महिला एवं पुरुषों की जूनियर व सीनियर वर्ग की जिलास्तरीय नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी संघ के प्रधान संजीव तंवर, सचिव कृष्ण श्योराण, नरेश ढिल्लो, संतराम कोच, प्रदीप कोच व एसडी विद्यालय निदेशक जगदेव यादव, राजेंद्र यादव, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश, सीईओ रामधारी व जूड़ों कोच विवेक, फुटबाल प्रदीप, बाक्सिग कोच प्रवीन, कबड्डी कोच सोनपाल, रतन सिंह डीईपी एवं राज कुमार डीईपी द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

जूनियर सेमीफाइनल लड़कों में शिक्षा भारती व जाट, एसडी ककराला व नसीबपुर के बीच हुई। जूनियर लड़कों में प्रथम स्थान पर शिक्षा भारतीय व द्वितीय स्थान पर नसीबपुर टीम विजेता रही। सीनियर लड़़कों में प्रथम स्थान पर शिक्षा भारती व द्वितीय स्थान पर नसीबपुर टीम विजेता रही। सीनियर सेमीफाइनल में नसीबपुर व जाट, शिक्षा भारती व एसडी विद्यालय ककराला के बीच खेला गया। अंतिम मैच नसीबपुर व शिक्षा भारती के बीच खेला गया। जिसमें शिक्षा भारती विजेता रही। जूनियर लड़कियों का फाइनल मैच एसडी ककराला व सतनाली के बीच खेला गया। जिसमें प्रथम स्थान पर सतनाली टीम व द्वितीय स्थान पर एसडी ककराला टीम रही। सीनियर लड़कियों में फाइनल मैच बाबा जोधादास स्पोटर्स एकेडमी महरमपुर व एसडी विद्यालय ककराला के बीच खेला गया। जिसमें प्रथम स्थान पर एसडी विद्यालय ककराला व द्वितीय स्थान पर बाबा जोधा दास स्पोटर्स एकेडमी महरमपुर टीम रही। विद्यालय निदेशक जगदेव यादव ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हारने वाले खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि भविष्य में इससे अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा लेते हुए अपनी गलतियों में सुधार करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी