गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ी कूलर व एसी की मांग

मई माह के अंतिम सप्ताह के साथ ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:43 PM (IST)
गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ी कूलर व एसी की मांग
गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ी कूलर व एसी की मांग

संवाद सहयोगी, सतनाली :

मई माह के अंतिम सप्ताह के साथ ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान की सीमा से सटे सतनाली व आसपास के क्षेत्र में तापमान की बढ़ोतरी के साथ क्षेत्र में कूलर और एसी की मांग में तेजी आई है। लोगों ने गर्मी से निजात पाने के लिए कूलर व एसी खरीदने में दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया है। साइज और गुणवत्ता के हिसाब से लोग पसंद कर रहे हैं। कस्बे में इलेक्ट्रानिक्स विक्रेताओं का कहना है कि मध्यम वर्ग साधारण कूलर अधिक खरीदते हैं। इसलिए ब्रांडेड की बजाय साधारण कूलर मंगाए गए हैं। इसके अलावा एसी भी लोगों की पसंद के अनुरूप मंगाए गए हैं।

बिजली खपत पर निर्भर कीमतें : एसी विक्रेता धनपत सिंह व सुरेश कुमार ने बताया कि बिजली की खपत को देखते हुए कूलरों व एसी की कीमतें बढ़ती हैं। जहां ब्रांडेड कूलरों की बिजली खपत कम बताई जा रही है वहीं दूसरी ओर साधारण कूलर सस्ते तो हैं लेकिन उनकी बिजली खपत ब्रांडेड के मुकाबले अधिक है। ऐसा ही एसी की कीमतों में भी है। जहां दो स्टार एसी बिजली की अधिक खपत करते हैं वह थ्री स्टार एसी बिजली की खपत काफी कम है। सतनाली के बाजार में कूलर और एसी विक्रेताओं के पास कूलर की काफी रेंज उपलब्ध है। लोहे की बॉडी में जंग आदि पकड़ने की समस्या रहती थी और एक दो साल में खराब होने का झंझट रहता है। ग्राहक प्लास्टिक बॉडी वाले ब्रांडेड कूलर पसंद कर रहे हैं। ब्रांडेड कंपनियों के कूलरों की रेंज 6 हजार से लेकर 18 हजार रुपये तक बिक रहे हैं।

chat bot
आपका साथी