स्थापना दिवस पर गोशाला में हवन का आयोजन

संत शिरोमणि बाबा उधोदास गोशाला में स्थापना दिवस पर हवन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:02 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:02 PM (IST)
स्थापना दिवस पर गोशाला में हवन का आयोजन
स्थापना दिवस पर गोशाला में हवन का आयोजन

संवाद सहयोगी, कनीना:

संत शिरोमणि बाबा उधोदास गोशाला में स्थापना दिवस पर हवन का आयोजन किया गया। गोशाला संस्थापक बाबा लालदास ने इस मौके पर कहा कि गो सेवा से बेहतर कोई सेवा नहीं है। गायों की सेवा ही इंसान के सभी पूर्व पापों से मुक्ति दिलाती है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नित्य गायों की सेवा करता है उसे पुण्य प्राप्त होता है। गायों को घर में रखने से घर के संताप मिट जाते हैं और गाय का दूध व घी प्रयोग करने से सभी रोग समाप्त हो जाते हैं। उन्होंने गायों की सेवा करने व उनका घी व दूध प्रयोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण भी गायों की सेवा करने के कारण गोपाल कहलाए थे। बाबा लालदास ने कहा कि उन्हें गर्व है कि आज से दस साल पहले गोशाला की शुरुआत पांच गायों से की थी। लोगों के सहयोग से वर्तमान में लगभग 250 गायों की सेवा करने का सौभाग्य मिल रहा है। महाराज लालदास ने बताया कि हर वर्ष श्रीकृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। वे महान योगीराज थे और उनके बताए हुए अनुकरणों का ही पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने संसार गीता का उपदेश दिया, गीता ही एक ऐसा ग्रंथ है जिसे सभी मानते हैं। उन्होंने बताया कि आज के ही दिन 12 वर्ष पहले इस गोशाला की स्थापना की गई। गोशाला के स्थापना पर आयोजित हवन में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी भाग लिया। इस मौके पर रणधीर सिंह, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, प्रताप सिंह, किसना, कंवर सिंह, रमेश कुमार, दीपक, जतीन, गजराज सिह आदि संख्या में गौ सेवक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी