हरियाणा हैफेड चेयरमैन ने किया महेंद्रगढ़ अनाज मंडी का दौरा

महेंद्रगढ़ स्थित अनाज मंडी में बाजरे की खरीद को लेकर किसानों को आ रही समस्याओं के निदान के लिए हरियाणा हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने महेंद्रगढ़ अनाज मंडी का दौरा कर किसानों की समस्याओं को सुना।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:08 PM (IST)
हरियाणा हैफेड चेयरमैन ने किया महेंद्रगढ़ अनाज मंडी का दौरा
हरियाणा हैफेड चेयरमैन ने किया महेंद्रगढ़ अनाज मंडी का दौरा

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

महेंद्रगढ़ स्थित अनाज मंडी में बाजरे की खरीद को लेकर किसानों को आ रही समस्याओं के निदान के लिए हरियाणा हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने महेंद्रगढ़ अनाज मंडी का दौरा कर किसानों की समस्याओं को सुना। इस संबंध में जानकारी देते हुए हैफेड के डीएम वेदपाल मलिक ने बताया कि बाजरे की फसल में बरसात की वजह से 85 फीसद नुकसान हुआ है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने 600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से उन सभी किसानों को भावांतर देने की घोषणा की है और साथ ही उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है। उनको प्राथमिकता के आधार पर 600 रुपये प्रति क्विंटल राशि उनके खातों में सरकार डाल देगी। यह योजना उन सभी किसानों पर भी लागू होगी, जो पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है। उन किसानों से आह्वान किया कि वह अपना बाजरा मंडी में लेकर आए व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं चेयरमैन के समक्ष रखी। उन्होंने इसका समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर हैफेड के डीएम नारनौल कैलाशचंद, आरके भारद्वाज डीएम, जितेंद्र नाड़ा डीएम फरीदाबाद, भाजपा के जिला प्रधान राकेश शर्मा, कुलदीप शर्मा पार्षद, रमेश बोहरा पूर्व प्रधान नगर पालिका, विजेंद्र यादव पूर्व प्रधान नगर पालिका, धनाराम सेठ सहित अनाज मंडी के अनेक व्यापारी एवं सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी