साप्ताहिक शिविर में हकेंवि के स्वयंसेवक ले रहे हैं प्रशिक्षण

भारत सरकार के युवा मामले एवं खेलकूद विभाग की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से स्वयंसेवकों के लिए हर वर्ष राज्य स्तरीय कैंप का आयोजन किया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:55 PM (IST)
साप्ताहिक शिविर में हकेंवि के स्वयंसेवक ले रहे हैं प्रशिक्षण
साप्ताहिक शिविर में हकेंवि के स्वयंसेवक ले रहे हैं प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

भारत सरकार के युवा मामले एवं खेलकूद विभाग की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से स्वयंसेवकों के लिए हर वर्ष राज्य स्तरीय कैंप का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह कैंप चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में चल रहा है। 25 अक्टूबर तक चलने वाले इस साप्ताहिक कैंप में हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों से लगभग 200 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं। इस कैंप में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ भी प्रतिभागिता कर रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से राजनीतिक विज्ञान से पूनम, एलएलबी से योगेश और एमकाम से भागीरथ प्रसाद कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों को अपने व्यक्तित्व का विकास करके भारत के आत्मनिर्भर नागरिक बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के समन्वयक डा. दिनेश चहल ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैंप के माध्यम से स्वयंसेवको में सेवाभाव का संचार होता है और कर्म के प्रति निष्ठा जैसे मूल्य विकसित होते हैं। स्वयंसेवकों को अभिप्रेरित करने के लिए प्रतिदिन एक सत्र अभिप्रेरणा व्याख्यान का भी होता है। इसके अतिरिक्त समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, वैश्विक महामारी कोरोना व कौशल भारत के प्रति जागरूक करने के लिए रैलियां भी आयोजित की जाती हैं। इस शिविर में शामिल हो रहे स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. दिनेश कुमार गुप्ता, उप छात्रकल्याण अधिष्ठाता डा. आनंद शर्मा व डा. मोनिका मलिक ने भी शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी