गोपाल गोशाला ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे

महेंद्रगढ़ की बुचियावाली स्थित गोपाल गोशाला में गोभक्तों ने गायों की सेवा के साथ पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:44 PM (IST)
गोपाल गोशाला ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे
गोपाल गोशाला ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ की बुचियावाली स्थित गोपाल गोशाला में गोभक्तों ने गायों की सेवा के साथ पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधा रोपण की मुहिम चलाई। इसमें गोशाला के आसपास के क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में नीम, पीपल, बड़ सहित विभिन्न किस्म के पौधे लगाए हैं। गोभक्तों ने कहा कि जब तक ये पौधे विकसित नहीं होते तब तक इनकी पूरी तरह से देखभाल करेंगे। गोशाला प्रधान राकेश सैनी ने बताया कि उन्होंने इस समय दो सौ पौधे लगाए है और इस बरसात के मौसम में पांच सौ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। पौधारोपण कार्यक्रम में नगरपालिका की प्रधान रीना बंटी मुख्य रूप से उपस्थित होते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए गोभक्तों की यह अच्छी पहल है और सभी को इनसे प्रेरणा लेकर इस तरह से पर्यावरण के लिए अपने-अपने क्षेत्र में पौधे लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण शुद्ध हो सके। इस अवसर शिवरतन मैहता, नवीन यादव, बलदेव नांगलिया, श्यामलाल खेड़ीवाला, हंसराज सोनी, मुकेश मैहता, दलीप गोस्वामी, प्रेम मूर्तिकार, कोमल खुराना, किशन हिटलर, विनय खेड़ीवाला, मन्नी रहेजा व सुनील बूचावास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी