भड़फ में हुई 150 मरीजों की निश्शुल्क नेत्र जांच

सेवा भारती कनीना एवं डाक्टर आरबी यादव अस्पताल रेवाड़ी के तत्वावधान में कनीना उपमंडल के गांव भड़फ में विशाल निश्शुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:15 PM (IST)
भड़फ में हुई 150 मरीजों की निश्शुल्क नेत्र जांच
भड़फ में हुई 150 मरीजों की निश्शुल्क नेत्र जांच

संवाद सहयोगी, कनीना: सेवा भारती कनीना एवं डाक्टर आरबी यादव अस्पताल रेवाड़ी के तत्वावधान में कनीना उपमंडल के गांव भड़फ में विशाल निश्शुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 मरीजों की आंखों की जांच की गई। शिविर में चश्मे दवाइयां निशुल्क वितरित की गई। आधुनिक मशीनों द्वारा चश्मे के नंबर देख जांच की वहीं आंखों की एलर्जी, कम दिखाई देना, ग्लूकोमा की जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। इस मौके पर कनीना से सेवा भारती प्रधान सुरेश शर्मा एवं प्रधान नरेश मुदगिल उपस्थित थे। गांव भड़फ से हरीश यादव, जितेंद्र कुमार, मधुर वर्मा, बाबूलाल, सुनील शर्मा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। इस मौके पर योगेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि सेवा भारती समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करती आ रही है तथा कनीना मंडी की शिवलाल धर्मशाला में भी हर माह कैंप का आयोजन कर रही है।

chat bot
आपका साथी