सरकार की नाकामी के चलते किसान डीएपी के लिए तरस रहे : सुरेंद्र पटवा

कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव सुरेंद्र पटवा व आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव बलवीर सिंह ने अटेली में डीएपी खाद को लेकर मची अफरा तफरी व चोरी के मामले पर बयान देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह से जिले में किसानों को डीएपी खाद की आपूर्ति करने में पूरी तरह विफल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:59 PM (IST)
सरकार की नाकामी के चलते किसान डीएपी के लिए तरस रहे : सुरेंद्र पटवा
सरकार की नाकामी के चलते किसान डीएपी के लिए तरस रहे : सुरेंद्र पटवा

वि, मंडी अटेली : कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव सुरेंद्र पटवा व आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव बलवीर सिंह ने अटेली में डीएपी खाद को लेकर मची अफरा तफरी व चोरी के मामले पर बयान देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह से जिले में किसानों को डीएपी खाद की आपूर्ति करने में पूरी तरह विफल रही है। किसान पिछले कई दिनों से खाद के इंतजार में रात को भी दुकानों के सामने लाइन लगाकर बैठे रहते हैं। इस तरह दिन रात लाइन में लगकर भी किसान को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। सरसों बुवाई का समय निकलता जा रहा है। कामरेड बलबीर सिंह ने बताया कि जब सरकारी सोसायटी में कहीं भी खाद का एक भी कट्टा उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में अटेली के व्यापारी के पास इतने बैग खाद के क्यों रखे हुए थे। जनता को वितरित क्यों नहीं किए गए थे, इस की जांच होनी चाहिए। इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों व कृषि अधिकारियों की मिलीभगत साफ दिख रही है। डीएपी खाद की कमी के चलते किसान इस कदर परेशान है कि उनका धैर्य जवाब देता जा रहा है। आज खाद विक्रेता के खाद के बैग ले जाने के पीछे भी खाद की कमी रही है। खाद के लिए महिला व पुरुष सुबह उठते ही लाइन में लग जाते है। आज भी काफी देर तक किसान को-आपरेटिव सोसायटी के सामने लाइन पर लगे रहे। पुलिस उनका नाम लिखती रही। कुछ देर बाद थाना प्रभारी आकर कहते है खाद के बारे में तो अधिकारी ही बताएंगे।

chat bot
आपका साथी