कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए किसान विभागीय पोर्टल पर करें आवेदन

हरियाणा कृषि विभाग की ओर से अनुसूचित जाति किसानों के समूह को अनुदान देने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:25 PM (IST)
कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए किसान विभागीय पोर्टल पर करें आवेदन
कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए किसान विभागीय पोर्टल पर करें आवेदन

जागरण संवाददाता, नारनौल : हरियाणा कृषि विभाग की ओर से अनुसूचित जाति किसानों के समूह को कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अनुसूचित जाति किसानों के समूह 10 से 30 जुलाई तक विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि जिला के लिए 7 बैटरी संचालित स्प्रे पंप का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैटरी संचालित स्प्रे पंप खरीदने पर पंप की लागत का 50 प्रतिशत या 2500 रुपये पर अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैटरी संचालित स्प्रे पंप खरीदने के इच्छुक किसानों को आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक एवं पटवारी रिपोर्ट की प्रति को विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जिन किसानों ने पिछले चार वर्षों के दौरान इस कृषि यंत्र पर अनुदान ले रखा है उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान इस बारे में किसी अन्य जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को सहायक कृषि अभियंता नारनौल के कार्यालय में संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी