यदुवंशी स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ के प्रांगण में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:32 PM (IST)
यदुवंशी स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
यदुवंशी स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ :

यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ के प्रांगण में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें यदुवंशी ग्रुप के वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव मुख्यातिथि, चेयरपर्सन संगीता यादव विशिष्ट अतिथि तथा निदेशक विजय सिंह यादव ने अध्यक्ष के रूप में शिरकत की। किड्स हेड सोना राघव ने बताया कि यह प्रतियोगिता कक्षा नर्सरी से प्रथम तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुई जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न रूपों में अपनी आकर्षक भूमिका अदा कर अपने भावी व्यक्तित्व को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से रियांश, हर्षवर्धन ने सिपाही, प्रतीक ने पेड़ व पूर्वी ने किसान बन कर भाग लिया। कक्षा एलकेजी से सानया राधा, लक्ष्य नरेन्द्र मोदी, दीक्षा पेड़, कुंज राव बहादुर सिंह, आर्यन क्रिकेटर वहीं राघवी, सेम, जियान, रियांश, छवि, आरवी, हार्दिक, प्रणव, नक्ष, अनन, ²ष्टि, भाव्यांश ने विभिन्न रूपों में सज प्रतियोगिता में बाजी मारी। कक्षा यूकेजी से विभाश्री, प्रतीक्षा, देवांशी, हिमांशु, )त्विक, युवराज, सानवी, कुणाल, नक्श, खुशी, तन्वी, जियान, मयंक, भाविक एवं हार्दिक ने क्रमश: ऑफिसर, डॉक्टर, किसान, जलपरि, राधा, हैल्थ फूड बनकर अपने आकर्षक रूपों का उद्गार किया। कक्षा प्रथम से आरूष, नवी, दीया, नैनशी, हियांश, अनन्या, निहारिका, ईवा, पूर्व, आलोक, पूर्वी, नक्ष, हिमांक व इनाया ने भी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के उप-प्राचार्य जितेन्द्र यादव ने कहा कि इससे रचनात्मकता का विकास होता है। निदेशक विजय सिंह यादव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में नैतिक एवं आत्मनिर्भरता जैसे गुणों का वर्धन कर उनके भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित करती है। यदुवंशी ग्रुप के वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव तथा चेयरपर्सन संगीता यादव ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चे ही राष्ट्र के निर्माता हैं। इनका सर्वांगीण विकास कक्षाओं में आयोजित क्रियाकलापों से होता है। इस अवसर पर सीनियर सैकेण्डरी हैड अरविन्द्र यादव, सैकेण्डरी हेड नरेन्द्र यादव सहित विद्यालय का प्राथमिक स्टाफ उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी