एक साल में ही फैजाबाद-सीहमा-मोहनपुर सड़क ने तोड़ दिया दम

फैजाबाद वाया सीहमा-नांगल मोहनपुर-कनीना सड़क मार्ग को बने एक साल भी नहीं हुआ है। लेकिन जगह-जगह सड़क मार्ग टूट कर बिखरने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:20 PM (IST)
एक साल में ही फैजाबाद-सीहमा-मोहनपुर सड़क ने तोड़ दिया दम
एक साल में ही फैजाबाद-सीहमा-मोहनपुर सड़क ने तोड़ दिया दम

संवाद सूत्र, सीहमा: फैजाबाद वाया सीहमा-नांगल मोहनपुर-कनीना सड़क मार्ग को बने एक साल भी नहीं हुआ है। लेकिन जगह-जगह सड़क मार्ग टूट कर बिखरने लगा है। सड़क में बने गहरे गड्ढे राहगीरों व वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। रवि, जोगिद्र, राजवीर दौंगड़ा जाट, कर्मवीर, महिपाल मुंडियाखेड़ा, महेंद्र बेवल, अनिल राव दौंगड़ा अहीर, एडवोकेट हेमंत सीहमा ने बताया कि गत वर्ष इस सड़क मार्ग में दो-दो फिट गहरे गड्ढे हो गए थे। उसके बाद सड़क संघर्ष समिति ने लोगों के जनसमर्थन से नौ बार जिला प्रशासन, विधायक और मंत्रियों को ज्ञापन देने के बाद पीडब्लूडी विभाग ने बनाया था। लेकिन छह माह बाद ही अब यह सड़क टूटनी शुरू हो गई है। सड़क मार्ग में बने गहरे गड्ढों में आये दिन वाहन खराब हो रहे हैं। गांव मोहनपुर नांगल से लेकर सीहमा- फैजाबाद तक सड़क में गहरे ब बड़े गड्ढे बन चुके है, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। दौंगड़ा जाट के रवि चौधरी, दौंगड़ा अहीर के अनिल राव, अटाली के महेंद्र शर्मा, कबूल सिंह, एडवोकेट हेमंत सीहमा, मुंडियाखेड़ा के धोलू, सतबीर सिंह ने पीडब्लूडी विभाग से इस सड़क की सुध लेने की मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सड़क के गड्ढे भरे जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क के गड्ढे नही भरे गए तो मंत्री के नाम डीसी नारनौल के मार्फत ज्ञापन दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी