परीक्षा परिणाम देख विद्यार्थियों के चेहरे खिले

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सोमवार को 12वीं का परिणाम जारी किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:15 AM (IST)
परीक्षा परिणाम देख विद्यार्थियों के चेहरे खिले
परीक्षा परिणाम देख विद्यार्थियों के चेहरे खिले

जागरण संवाददाता, नारनौल:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। 15 फरवरी से 18 मार्च तक हुई विभिन्न विषयों की परीक्षाओं के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है। इनमें मेडिकल, नॉन मेडिकल के अधिकांश पेपर हो चुके थे जबकि कॉमर्स में बिजनेस स्टडीज तो कला संकाय के कुछ विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाए थे। बोर्ड ने परीक्षा दे चुके विषयों के साथ बाकि विषयों के एवरेज के आधार पर परिणाम जारी किया है। इससे बहुत से विद्यार्थियों को फायदा हुआ तो कुछ नुकसान में रहे। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक परीक्षा परिणाम घोषित होने से विद्यार्थी और स्कूल संचालकों में असमंजस की स्थिति रही। शाम के करीब सीबीएसई की वेबसाइट सुचारू होने के बाद ही विद्यार्थियों और स्कूल संचालकों को परिणाम के बारे में जानकारी मिलती गई। जैसे जैसे परिणाम की जानकारी मिलती गई विद्यार्थियों के चेहरे और माता पिता के हाव भाव बयां कर रहे थे कि कितने खुश और उत्सुक हैं। कुछ विद्यार्थी जो स्कूल के पास रहते हैं वे खुशियां मनाने स्कूल में पहुंचे। जिला में बोर्ड का अधिकारी नहीं होने से निजी स्कूलों द्वारा अपना परिणाम दूसरों से श्रेष्ठ बता रहे हैं। 98 फीसद के साथ प्रीति यदुवंशी की टॉपर

सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में यदुवंशी ग्रुप का शतप्रतिशत परिणाम रहा। यदुवंशी विद्यालय के प्राचार्य सुभाष यादव ने बताया कि यदुवंशी ग्रुप के 997 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। इसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता प्राप्त की। विद्यालय की छात्रा प्रीति यादव ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके आ‌र्ट्स में टॉप किया वहीं अनिशा ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके मेडिकल टॉप किया। इसी प्रकार दीक्षा चौधरी 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रही। निधि 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नॉन-मेडिकल की टॉपर रही। कुल 117 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये, 296 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर, 411 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करके सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। यदुवंशी गु्रप के 826 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। उन्होंने विषयवार परिणामों में विद्यालय जिला में अव्वल बताया । यदुवंशी गु्रप का छात्र आर्यन ने एकांउट्स में, अनिशा ने बायोलॉजी में, इकोनॉमिक्स में प्रियशी ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि पर चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन की सराहना की। यदुवंशी ग्रुप के वाइस चेयरमैन एडवोकेट करण सिंह यादव तथा निदेशिका सुरेश यादव ने भी इस उपलब्धि पर विद्यार्थी, अध्यापक एवं अभिभावक के त्रिकोणीय प्रयासों से संभव बताया।

chat bot
आपका साथी