अधिवक्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

अधिवक्ता चैंबर परिसर के हनुमान मंदिर में अधिवक्ताओं ने श्रीराम जन्मभूमि के भमिपूजन के पावन अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:36 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
अधिवक्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

जागरण संवाददाता, नारनौल : अधिवक्ता चैंबर परिसर के हनुमान मंदिर में अधिवक्ताओं ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के पावन अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। अधिवक्ताओं ने दोपहर सवा बारह बजे, चैंबर परिसर में प्रतिष्ठित बालाजी की दक्षिणमुखी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके, हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाद में हनुमानजी की आरती करके जय श्रीराम का उद्घोष किया। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं धर्म जागरण समन्वय समिति के संयोजक मनीष वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा आज के इस ऐतिहासिक दिन पर सम्पूर्ण विश्व का हिन्दू जनगण श्रीराम की अभ्यर्थना में हर्षित व उल्लासित है। आज का दिन देश में उत्सव की तरह मनाया जा रहा है क्योंकि आज हिदुओं की आस्था एवं गौरव के प्रतीक तथा जनजन के आराध्य भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के मंदिर के भूमिपूजन व शिलान्यास से भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने मंदिर निर्माण के लिए बलिदान देने वाले रामभक्तों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अजय पांडे एडवोकेट, मुकेश निर्मल एडवोकेट, रातिश संघी एडवोकेट, ललित शर्मा एडवोकेट, प्रवीण चौधरी एडवोकेट, कर्णसिंह सैनी एडवोकेट एवं हिमांशु जोशी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी