बिजली बिल माफी योजना को एक माह के लिए बढ़ाया

बिजली निगम ने 30 नवंबर तक कृषि उपभोक्ताओं के लिए ब्याज माफी योजना लागू की थी। परंतु कुछ उपभोक्ता इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये थे। इसलिए निगम ने ब्याज माफी योजना को एक माह बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 05:07 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 05:07 PM (IST)
बिजली बिल माफी योजना को एक माह के लिए बढ़ाया
बिजली बिल माफी योजना को एक माह के लिए बढ़ाया

जासं, नारनौल : बिजली निगम ने 30 नवंबर तक कृषि उपभोक्ताओं के लिए ब्याज माफी योजना लागू की थी। परंतु कुछ उपभोक्ता इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये थे। इसलिए निगम ने ब्याज माफी योजना को एक माह बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी है।

निगम के कार्यकारी अभियंता अविनाश यादव ने वंचित किसानों से 31 दिसंबर से पूर्व बिल का भुगतान करने व ब्याज माफी योजना का फायदा उठाने की अपील की है। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि बिजली निगम के सभी कार्यालय ब्याज माफी योजना के तहत बिलों से ब्याज माफ करेंगे। किसान निगम के कार्यालय में जाकर इस योजना का लाभ उठा सकता है। उन्होंने चेताया भी कि अगर किसान 31 दिसंबर तक इस योजना का लाभ नहीं उठाते हैं तो उनसे ब्याज सहित बिल वसूला जाएगा तथा भुगतान न करने पर कनेक्शन भी काट दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी