डीटीपी ने शहर में बन रही अवैध कालोनियों में की तोड़ फोड़

जिला नगर योजनाकार नारनौल की टीम ने बुधवार को शहरी क्षेत्र में कालेज के पीछे लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:16 PM (IST)
डीटीपी ने शहर में बन रही अवैध कालोनियों में की तोड़ फोड़
डीटीपी ने शहर में बन रही अवैध कालोनियों में की तोड़ फोड़

जागरण संवाददाता, नारनौल: जिला नगर योजनाकार नारनौल की टीम ने बुधवार को शहरी क्षेत्र में कालेज के पीछे लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की। नारनौल शहरी क्षेत्र राजस्व संपदा में कुछ लोगों द्वारा करीब तीन एकड़ में महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग से बिना लाइसेंस अनुमति लिए अवैध कालोनी बनाई जा रही थी और रोड नेटवर्क बिछाए जा रहे थे। जिसे जिला प्रशासन की मदद से तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई में दस चारदीवारी और डीपीसी के साथ-साथ सभी रोड नेटवर्क उखाड़ दिये गये। यह कार्रवाई प्रवीण कुमार चौहान डीटीपी की अगुवाई में स्टाफ सदस्य के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। जिला नगर योजनाकार ने लोगों से अपील की है कि नियंत्रित या शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करें तथा महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग से लाइसेंस अनुमति लेने के उपरांत ही कृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करें नहीं तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी। अवैध कालोनी में कोई प्लाट लेते समय प्रापर्टी डीलर्स के बहकावे में न आकर खरीदें और न ही अवैध निर्माण करें। इसके अतिरिक्त कोई भी प्लाट खरीदने से पहले कालोनी की वैधता के बारे में व निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार अनुमति लेने के बारे में जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में पता किया जा सकता है। जिला नगर योजनाकार ने बताया कि भविष्य में जिले में अन्य स्थानों पर विकसित की जा रही अवैध कालोनियों तथा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी