सिहमा की कालान कॉलोनी में गहराया पेयजल संकट

गांव सिहमा के लोगों ने कालान कॉलोनी पेयजलापूर्ति की लाइन लगाने की मांग को लेकर बीडीपीओ के नाम ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:42 PM (IST)
सिहमा की कालान कॉलोनी में गहराया पेयजल संकट
सिहमा की कालान कॉलोनी में गहराया पेयजल संकट

जागरण संवाददाता, नारनौल : गांव सिहमा के लोगों ने कालान कॉलोनी पेयजलापूर्ति की लाइन लगाने की मांग को लेकर बीडीपीओ के नाम एसईपीओ अभय सिंह को ज्ञापन सौंपा। सिहमा के डेरोली जाट रास्ते पर स्थित कालान कॉलोनी के दशरथ सिंह, विजयपाल, लीलू, प्रकाश, प्रेम, ज्योति, निर्मला, केशव व पंच हेमंत सिहमा ने बताया कि कालान कॉलोनी में पीने-नहाने तथा मवेशियों के लिए पानी की एक बूंद की व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते उन्हें 400 सौ रुपये में पीने का पानी मंगवाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने नल कनेक्शन लेने के लिए 500 रुपये भी जमा करवाए हुए हैं, लेकिन एक साल से पेयजलापूर्ति की लाइन नहीं दबाई गई है। उन्होंने पेयजलापूर्ति की लाइन उनकी कॉलोनी तक दबाने के लिए सरपंच से लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सइएन तक गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नही हुई है। सरपंच हरनाम सिंह ने बताया कि इस कॉलोनी में पेयजलापूर्ति की लाइन की व्यवस्था जल्द ही कि जाएगी। एसईपीओ अभय सिंह ने कहा कि पेयजलापूर्ति के लिए सरपंच सिहमा को पत्र लिख दिया गया है जल्द ही कॉलोनी के लोगों को पीने का पानी मिलेगा।

chat bot
आपका साथी