डा. पंकज गौड़ हरिप्रभा उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित

सेठ मुरलीधर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निवाज नगर में हरिराम महता स्मृति पुस्तकालय के लोकार्पण समारोह में न्यायमूर्ति सतीश कुमार मित्तल अध्यक्षमानवाधिकार आयोग एवं मुख्य न्यायाधीश राजस्थान उच न्यायालय ने गत दिवस विद्यालय के हिदी प्रवक्ता डा. पंकज गौड़ को हरिप्रभा उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:25 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:25 PM (IST)
डा. पंकज गौड़ हरिप्रभा उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित
डा. पंकज गौड़ हरिप्रभा उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित

वि, नारनौल: सेठ मुरलीधर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, निवाज नगर में हरिराम महता स्मृति पुस्तकालय के लोकार्पण समारोह में न्यायमूर्ति सतीश कुमार मित्तल अध्यक्ष,मानवाधिकार आयोग एवं मुख्य न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय ने गत दिवस विद्यालय के हिदी प्रवक्ता डा. पंकज गौड़ को 'हरिप्रभा उत्कृष्ट सेवा सम्मान' से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें शिक्षण,पर्यावरण संरक्षण,विद्यालय प्रशासन सहयोग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त,जिला उप शिक्षा अधिकारी शक्तिपाल,खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष साभरिया सहित अनेक शिक्षाविद् मौजूद रहे। डा. पंकज गौड़ ने हिदी शिक्षण के क्षेत्र में राज्य स्तर पर बहुत कार्य किया है। मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा कक्षा छह से आठ तक लागू नैतिक शिक्षा पाठ्यपुस्तक निर्माण समिति के सदस्य रहे हैं। कोरोना काल के दौरान आपने 40 पाठों का निर्माण किया जिनका विश्लेषण एससीईआरटी के विषय विशेषज्ञ डा.योगेश वाशिष्ठ,तनु भारद्वाज,सीमा वधवा द्वारा करने के उपरांत उनका प्रसारण एजुसेट के माध्यम से किया गया। आपके कक्षा छह से 12 तक के विभिन्न पाठों का प्रसारण शिक्षा विभाग के यूट्यूब चैनल के माध्यम से,दीक्षा ऐप के माध्यम से,अवसर ऐप के माध्यम से किया जाता है। वर्तमान में निदेशक एससीईआरटी के निर्देशानुसार डा. पंकज गौड़ पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुस्तक भारत की खोज के आधार पर कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए वीडियो बनाने के कार्य कर रहे हैं। कानूनी साक्षरता क्लब के प्रभारी हैं,इनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने कविता पाठ,निबंध प्रतियोगिता,शोध विश्लेषण आदि प्रतियोगिताओं में राज्य और जिला स्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त किए है। डा. गौड़ को यह सम्मान प्राप्त होने पर विद्यालय प्राचार्य कृष्ण सिंह बालवान, जिला बाल कल्याण परिषद के नोडल अधिकारी विपिन शर्मा,जिला युवा अधिकारी महेंद्र नायक,निष्ठा जिला समन्वयक डा. विक्रम सिंह,डा रणपाल सिंह,महेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभूतियों ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी