महेंद्रगढ़ को एनसीआर से बाहर करने पर विरोध जताएगी यादव सभा

यादव धर्मशाला में रविवार को यादव सभा की मासिक बैठक प्रधान डा. प्रेमराज यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:17 PM (IST)
महेंद्रगढ़ को एनसीआर से बाहर करने 
पर विरोध जताएगी यादव सभा
महेंद्रगढ़ को एनसीआर से बाहर करने पर विरोध जताएगी यादव सभा

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : यादव धर्मशाला में रविवार को यादव सभा की मासिक बैठक प्रधान डा. प्रेमराज यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें युवाओं को नशा मुक्ति से मुक्ति दिलाने के बारे में प्रस्ताव रखा गया। यादव सभा नशा मुक्ति का अभियान चलाएगी। इस बारे में प्रशासन का भी सहयोग लेने की कोशिश की जाएगी ताकि समाज में आई गिरावट को सुधारा जा सके। महेंद्रगढ़ जिले को एनसीआर से बाहर किये जाने पर दोबारा से शामिल कराने के बारे में प्रस्ताव रखा गया। बैठक में गहनता से विचार किया गया तथा सभी उपस्थित सदस्यों ने इस बारे में पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठाई है। सरकार से हमारी मांग है कि जिला महेंद्रगढ़ को एनसीआर से बाहर न किया जाए। लोकल यातायात पुलिस प्रशासन व अन्य प्रशासन के अधिकारी यदि प्रतिदिन चौराहों पर चेकिग करें व गलत दिशा पर चलने वालों को यातायात के नियमों की जानकारी दें तो दुर्घटनाएं कम हो सकती हैं। यादव सभा सार्वजनिक पुस्तकालय भवन में इंटरनेट कनेक्शन, लैपटाप, कंप्यूटर, लगाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। सभा के मीडिया प्रभारी कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने बताया कि प्रत्येक बैठकों की तरह शहीद हुए हमारी सेना के जवानों एवं इलाके के लोगों का असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डा. प्रेम राज यादव ने कहा कि यादव सभा अपनी कार्यशैली के प्रति सजग एवं सावधान है। अपने इरादों के प्रति समर्पण भाव से दायित्वों को निर्वहन कर रही है। सम सामयिक विषय पर आवाज उठाने का कार्य करके उनके सफल होने तक संघर्ष करती है। पुस्तकालय भवन पुन: निर्माण की प्रक्रिया में चल रहा है। इस मौके पर सभा के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद, सभा के कानूनी सलाहकार एडवोकेट धर्मवीर सिंह, प्रो. बस्तीराम खैरवाल, उपाध्यक्ष सूबेदार ब्रह्मदेव आर्य, सचिव रोहताश सिंह, कोषाध्यक्ष बाबू जगदीश प्रसाद, सह सचिव जगदेव सिंह पूर्व बीईओ, कार्यकारिणी सदस्य पूर्व बीईओ वेदपाल सिसोठ, बाबू मलखान सिंह, लाल सिंह बोहरा, बलवंत सिंह बोहरा, डॉक्टर रामपाल यादव, प्रवक्ता श्रीचंद व दयाराम नांगल हरनाथ, हैड मास्टर ओमप्रकाश, धर्मवीर झूक, रण सिंह मालड़ा, कर्मवीर सिंह, एडवोकेट पीवी रघुनंदन केरला, रामस्वरूप बोहरा, भगवान सिंह कुक्सी, मास्टर होशियार सिंह भडफ, हरियाणा युवा यादव महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भगडाना, प्रवीण कुमार सिसोठ, मास्टर लक्ष्मी नारायण बालरोडिया, श्योताज सिंह, राजेंद्र, अजीत सिंह, रामवीर व अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी