राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में भाग लेने के लिए डीइओ व डीइइओ ने किया आह्वान

जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने राज्य स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के समस्त बचों से अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:25 PM (IST)
राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में भाग लेने के लिए डीइओ व डीइइओ ने किया आह्वान
राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में भाग लेने के लिए डीइओ व डीइइओ ने किया आह्वान

जागरण संवाददाता, नारनौल: जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने राज्य स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के समस्त बच्चों से अपील की।

जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित बाल महोत्सव-2020 आनलाइन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करें। उन्होंने बताया कि इस आनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चाइल्ड वेलफेयर हरियाणा डॉट कॉम ऑब्लिक बाल महोत्सव पर रजिस्ट्रेशन करवाएं। उन्होंने सभी बच्चों के अलावा सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के मुखियाओं एवं प्राचार्यों से भी अपील की कि वे अपनी शिक्षण संस्थाओं से अधिक से अधिक बच्चों का इन प्रतियोगिताओं में रजिस्ट्रेशन करवाएं और बच्चों को उनकी प्रतिभा एवं कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करें, ताकि वे इन प्रतियोगिताओं में विजेता बनकर अपने स्कूल एवं जिले का नाम रोशन कर सकें।

chat bot
आपका साथी