पिछले साल खराब हुई कपास की फसल का मुआवजा देने की मांग

क्षेत्र में पिछले साल बारिश की वजह से खराब हुई कपास की फसल का मुआवजा नहीं मिलने पर मंगलवार को किसानों ने सीएम के नाम जिला उपायुक्त अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:09 PM (IST)
पिछले साल खराब हुई कपास की फसल का मुआवजा देने की मांग
पिछले साल खराब हुई कपास की फसल का मुआवजा देने की मांग

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ :

क्षेत्र में पिछले साल बारिश की वजह से खराब हुई कपास की फसल का मुआवजा नहीं मिलने पर मंगलवार को किसानों ने सीएम के नाम जिला उपायुक्त अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा है। किसान रामनिवास पाटोदा, राकेश डुलाना, पोहप सिंह नांगल सिरोही, रायसिंह, नरसिंह, अशोक, सतबीर, महेंद्र, श्रीभगवान, करण सिंह, बबरूभान व ईश्वर सिंह सहित अनेक किसानों ने जिला उपायुक्त को सौंप ज्ञापन में कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में पिछले वर्ष 2020 में बारिश की वजह से कपास की फसल रो ग्रस्त हो गई थी। जिससे कपास की फसल खराब हो गई। जिससे जिले के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। फसल में नुकसान होने की वजह से किसानों ने सरकार से मुआवजा की गुहार लगाई थी। सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करके नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को करोड़ो रूपये का मुआवजा देने की एपीआर तैयार कर ली। क्षेत्र के हर गांव में पटवारी, नंबरदार ने गांवों में जाकर किसानों से आधार कार्ड व बैंक की कॉपी नंबरदार से शिनाख्त करके तहसील कार्यालय में जून माह में जमा करवा दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पांच माह बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा मुआवजा राशि का बजट नहीं भेजकर किसानों के साथ धोखा किया है। जागरूक किसानों ने मंगलवार को एक मुख्यमंत्री के नाम किसानों की फसल खराब होने का ज्ञापन सीएम के के नाम जिला उपायुक्त को सौपा है।

chat bot
आपका साथी