एचटेट की वैधता व जेई पदों का परिणाम घोषित करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:36 PM (IST)
एचटेट की वैधता व जेई पदों का परिणाम घोषित करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
एचटेट की वैधता व जेई पदों का परिणाम घोषित करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, नारनौल :

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर उपमंडल अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संगठन की ओर से सौंपे ज्ञापन में मुख्य रूप से जेबीटी के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने और एचटेट की वैधता को आजीवन करने एवं जूनियर सिस्टम इंजीनियर के पदों का परिणाम घोषित करने की मांग प्रमुख थीं। जिला प्रधान कौशल कुमार, महेश यादव व रमेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के एचटेट पास छात्रों ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के संज्ञान में लाया है कि पिछले 7 साल में सरकार द्वारा जेबीटी शिक्षकों की भर्ती नहीं निकाली गई है। इस कारण हजारों छात्रों की पात्रता समाप्त होने की कगार पर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में छात्रों की संख्या 90 हजार के लगभग है, परंतु पिछले 6 सालों में जेबीटी शिक्षकों के पदों पर भर्ती न करना एस्टेट पास किए गए युवाओं के साथ घोर अन्याय है। इसके साथ ही सरकार की शिक्षा के प्रति गंभीरता को भी यह साफ उजागर करता है। इसके साथ संघ ने मांग की सरकार डीएचबीवीएन के लिए 2019 में विज्ञप्ति 146 जूनियर सिस्टम इंजीनियर जिनकी चयन प्रक्रिया आयोग द्वारा पूर्ण हो चुकी है परंतु सरकार ने परिणाम घोषित न करके इन पदों को नियमित नियुक्ति की बजाए आउटसोर्सिंग से भरने का फैसला लिया है। जोकि युवाओं के साथ अन्याय है।

chat bot
आपका साथी