डीसी ने सुनी 24 लोगों की समस्याएं

सरकार की सभी योजनाओं व सेवाओं को तय समय में जनता तक पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:20 PM (IST)
डीसी ने सुनी 24 लोगों की समस्याएं
डीसी ने सुनी 24 लोगों की समस्याएं

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

सरकार की सभी योजनाओं व सेवाओं को तय समय में जनता तक पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। अधिकारी नागरिकों की समस्याएं सुनें तथा उन्हें कानून के दायरे में रहते हुए पूरा करें। ये निर्देश उपायुक्त अजय कुमार ने मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगाए कैंप कार्यालय में अधिकारियों को दिए। डीसी के समक्ष आज रखी गई ज्यादातर समस्याओं को मौके पर ही निपटाया गया। गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश पर यह महेंद्रगढ़ में हर मंगलवार को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा बिजली पानी से संबंधित अधीक्षक अभियंता लोगों की शिकायतें सुनते हैं। उसी क्रम में आज उपायुक्त ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। इनमें मुख्य रूप से बिजली व कब्जे से संबंधित समस्याएं रही। इन सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जल्द से समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। डीसी के सामने बिजली, पानी, राशन, बीपीएल कार्ड,कब्जे, बुढ़ापा पेंशन से संबंधित समस्याएं रखी गई। इस पर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को अग्रेसित करते हुए इन्हें तय समय में दूर करने को कहा।

इस मौके पर एसडीएम दिनेश, बीडीपीओ निशा तंवर, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट सुदेश पुनिया, जिला कल्याण विभाग से धर्मेन्द्र,कृष्ण सिंह सहायक कार्यालय समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा,डीसी रीडर राजेन्द्र सिंह, रामपाल सिंह परिवाद लिपिक के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी