थाना व चौकी इंचार्ज की देखरेख में बंटा डीएपी खाद

प्रदेश सरकार के प्रयास के बाद डीएपी खाद समुचित मात्रा में नहीं पहुंच रहा है। किसान केंद्रों पर खाद लेने आए अधिकांश किसानों को अभी भी बैरंग वापस जाना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:00 PM (IST)
थाना व चौकी इंचार्ज की देखरेख में बंटा डीएपी खाद
थाना व चौकी इंचार्ज की देखरेख में बंटा डीएपी खाद

संवाद सहयोगी, कनीना : प्रदेश सरकार के प्रयास के बाद डीएपी खाद समुचित मात्रा में नहीं पहुंच रहा है। किसान केंद्रों पर खाद लेने आए अधिकांश किसानों को अभी भी बैरंग वापस जाना पड़ रहा है। हालात तो यह है कि कतार में टोकन लिए किसानों को खाद नहीं मिलने पर स्थिति बिगड़ती रहती है। इसी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीएपी खाद से भरे ट्रक थानों में खड़े कर दिए जा रहे हैं। यह खाद किसानों के बीच थाना और चौकी इंचार्ज के देखरेख में किसानों के बीच वितरित किया जा रहा। यहां पर भारी भरकम पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है। सोमवार को भी यही स्थिति रही कनीना के विभिन्न स्थानों पर डीएपी पुलिस कस्टडी में बेचा गया। भारी अफरा तफरी देखने को मिली। पुलिस स्टेशन पर किसान बारी बारी से खाद लेते रहे। वहीं पुलिस मौके पर मौजूद रही। इसी क्रम में दौंगड़ा चौकी में किसानों के बीच 300 बैग डीएपी खाद वितरित करवाया गया। अधिकांश किसानों को बैरंग वापस आना पड़ा। यहां पर आए किसानों ने बताया कि इस समय जमीन में अच्छी नमी और उपजाऊ तथा खेती के लिए अनुकूल मौसम बना हुआ है, लेकिन खाद न मिलने के कारण बिजाई का समय तेजी से निकल रहा है। जिस तरह से खाद के लिए मारामारी हो रही है यदि यही स्थिति रही तो वे सरसों की बिजाई से वंचित रह जाएंगे।

chat bot
आपका साथी