खेलों से होता है स्वास्थ्य और भाईचारे का विकास

शहर में ड्रीम फील्ड संस्था द्वारा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:30 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 12:30 PM (IST)
खेलों से होता है स्वास्थ्य और भाईचारे का विकास
खेलों से होता है स्वास्थ्य और भाईचारे का विकास

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

शहर में ड्रीम फील्ड संस्था द्वारा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीओम साईं राम स्कूल के संचालक रमेश सैनी ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा मीडिया प्रभारी अमर सिंह सोनी ने की। संस्था के प्रधान पवन कौशिक ने बताया कि 31 अक्टूबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को संस्था द्वारा 31 हजार रुपये व द्वितीय स्थान पर रही टीम को 15 हजार रुपये की नकद राशि के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रमेश सैनी ने कहा कि आज के युग मे जहां पढ़ाई का महत्व है वहीं खेलकूद भी अपना महत्व रखते हैं। खेलों की वजह से ही मनुष्य का शरीर व मानसिक विकास होता है। इसलिए हमें पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी विशेष रुचि रखनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए अपने निजी कोष से 11 हजार रुपये भेंट किए। इस मौके पर संस्था के राकेश कुमार, अमित कुमार, पंकज, विक्रम ,मनीष, देशराज, सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी