जिला में कोरोना के 27 नए मामले आए

जिला में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:17 AM (IST)
जिला में कोरोना के 27 नए मामले आए
जिला में कोरोना के 27 नए मामले आए

जागरण संवाददाता, नारनौल :

जिला में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। रविवार को 27 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए। इसके साथ ही जिला में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 954 हो गए। वहीं स्वस्थ होने वालों की बात की जाए तो रविवार को 11 कोरोना संक्रमित लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिला में कुल 774 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी 179 केस एक्टिव हैं। कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 18870 सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 498 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि रविवरा को दो मोबाइल टीमों ने 124 लोगों की स्क्रीनिग की है। जिले में 9 अगस्त तक 84953 नागरिकों की स्क्रीनिग की गई है। रविवार को आए संक्रमित रिपोर्ट में चार मोहल्ला पीरआगा नारनौल, 6 शास्त्री नगर नारनौल, दो हुडा सेक्टर नारनौल, दो पुल बाजार नारनौल, एक मोहनपुर, तीन चंदपुरा, एक बेगपुर, एक बासड़ी, दो सिलारपुर मेहता, एक ढाणी भालोठ, एक मोहल्ला चांदूवाड़ा, एक नांगल चौधरी, एक सिघाना रोड नारनौल व एक ढाणी बाठोठा में कोरोना पॉजिटिव आया है।

---

नांगल चौधरी में दुकानदार सहित तीन और लोग मिले संक्रमित

संवाद सहयोगी, नांगल चौधरी :

कोविड-19 की गाइडलाइन की अनुपालना नहीं करने पर संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को शहर में एक दुकानदार सहित तीन लोग संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल पटीकरा भेज दिया। वहीं महिला घर में ही आइसोलेट किया गया है। संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित लोगों की संपर्क हिस्ट्री जुटाकर सैंपल एकत्रित किए हैं। सभी संक्रमितों का दो दिन पहले ही सैंपल लिया गया था। रविवार को नांगल चौधरी व मोहनपुर से एक-एक कोरोना संक्रमित मिले तथा तीसरा व्यक्ति ढाणी बाठोठा से महिला है। नांगल चौधरी से मिला संक्रमित दुकानदार है जो काफी समय से बाजार में ही दुकानदारी का काम करता रहा है। इससे संपर्क हिस्ट्री जुटाना विभाग के लिए ज्यादा संभव नहीं हो पाया। फिर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रयास कर नांगल चौधरी से दस व मोहनपुर से भी दस तथा ढाणी बाठोठा से तेरह लोगों के सैंपल लिए है। एसएमओ डॉ. अरुण कालरा ने बताया कि लोगों को कोविड-19 के नियमों अनुसार मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए। वहीं शारीरिक दूरी बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने दुकानदारों को दुकान पर खरीदारी करने वालों के प्रति विशेष सावधानी बरतने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी