जेबीटी अध्यापकों के अंतर जिला स्थानांतरण की निदा

निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा द्वारा अंतर जिला स्थानांतरित किए गए 2544 जेबीटी अध्यापकों को वापस पुराने जिले में ज्वाइन करने के आदेश की हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ कड़े शब्दों में निदा करता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 04:47 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 04:47 PM (IST)
जेबीटी अध्यापकों के अंतर जिला स्थानांतरण की निदा
जेबीटी अध्यापकों के अंतर जिला स्थानांतरण की निदा

जागरण संवाददाता, नारनौल :

निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा द्वारा अंतर जिला स्थानांतरित किए गए 2544 जेबीटी अध्यापकों को वापस पुराने जिले में ज्वाइन करने के आदेश की हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ कड़े शब्दों में निदा करता है।

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य सचिव धर्मपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि इन 2544 प्राथमिक शिक्षकों का स्थानांतरण बहुत पहले हो चुका है। बार-बार इनको ज्वाइन करवा कर वापस भेज कर शिक्षा विभाग द्वारा अंतर जिला ट्रांसफर को एक तमाशा बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस आदेश ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्य कुशलता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। सभी पदाधिकारियों ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ कभी भी स्थानांतरण रोकने के पक्ष में नहीं रहा। अध्यापक संघ का स्पष्ट मानना है कि जोन 5-6-7 में पिछले वर्ष स्थानांतरित हुए अध्यापकों का बार-बार स्थानांतरण ना किया जाए। आज शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा बार-बार फैसले लेकर उन्हें वापस ले लेना या उन्हें लागू न करना। यही दर्शाता है कि शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस विभाग को बर्बाद करने का ठेका उठा लिया है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ मांग करता है कि अंतर जिला स्थानांतरण हुए 2544 प्राथमिक शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से उनके नए जिलों में ज्वाइन करवा कर इन्हें मैनुअली स्कूलों में भेजा जाए। उनकी मांग नहीं मानी गई तो हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ शिक्षा विभाग के इस फैसले के खिलाफ आंदोलन चलाने पर मजबूर होगा।

chat bot
आपका साथी