पुराना बस स्टैंड पर शौचालय न होने से आम जन परेशान

काफी दुकानें बनी हुई हैं तथा काफी तादाद में यात्रियों का आवागमन रहता है। लेकिन उनके लिए न कोई शौचालय है और न ही कोई क्यू शेल्टर है। स्थानीय दुकानदार ग्राहक व सवारियां इधर-उधर खुले में पेशाब करने के लिए विवश हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:38 PM (IST)
पुराना बस स्टैंड पर शौचालय न होने से आम जन परेशान
पुराना बस स्टैंड पर शौचालय न होने से आम जन परेशान

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली : अटेली पुराने बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण दुकानदारों एवं आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदार राजेंद्र यादव, डा. दिनेश शर्मा, डा. सतपाल खैरवाल, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, राजेश, अनिल गोयल ने बताया कि पुराने बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की मांग कई दिनों से की जा रही है। दुकानदारों ने बताया कि मेन बाजार से लगने के कारण पुराना बस स्टैंड शहर का भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है। पुराने बस स्टैंड पर काफी दुकानें बनी हुई हैं तथा काफी तादाद में यात्रियों का आवागमन रहता है। लेकिन उनके लिए न कोई शौचालय है और न ही कोई क्यू शेल्टर है। स्थानीय दुकानदार, ग्राहक व सवारियां इधर-उधर खुले में पेशाब करने के लिए विवश हैं। सबसे अधिक परेशानी छात्राओं को होती है। छात्रा कालेज में आती जाती यहीं बस से उतरती हैं। शौच आने पर शर्म की स्थिति बन जाती है। स्थानीय दुकानदारों द्वारा इस समस्या के बारे में पहले भी प्रशासन को अवगत करवाया था। लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया है। दुकानदारों ने बताया कि शौचालय न होने पर वे भी दूर-दराज जाकर शौच करके आते हैं।

chat bot
आपका साथी