स्कूल में आयोजित हुई पाठ्य सहगामी क्रियाएं

राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैमला में जायफुल डे के अवसर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने रुचि के साथ भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:04 PM (IST)
स्कूल में आयोजित हुई पाठ्य सहगामी क्रियाएं
स्कूल में आयोजित हुई पाठ्य सहगामी क्रियाएं

संवाद सहयोगी,कनीना: राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैमला में जायफुल डे के अवसर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने रुचि के साथ भाग लिया। सभी विद्यार्थियों को छह टीमों में स्क्रीनिग टेस्ट के बाद बांटा गया जिसमें टीम लीडर में क्रमश: मुस्कान, मनजीत, दीपिका, रोहित, शिवानी, संदीप रहें और प्रतियोगिता में पाठ्यक्रम व विषयों पर आधारित 10 राउंड में करवाई गई । जिसमें स्कोरर की भूमिका भगत सिंह और प्रश्नोत्तरी राउंड को सतवीर सिंह हिन्दी अध्यापक ने भूमिका निभाई। दीपिका टीम सी ने 100 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और शिवानी टीम ई दूसरे स्थान पर रहीं तथा संदीप टीम एफ तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विद्यार्थियों ने रुचि के साथ जाय फुल डे को प्रसन्नता व ज्ञानवर्धक पूर्वक मनाया। इस मौके पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए मौलिक मुख्याध्यापक वीरेंद्र सिंह जांगिड़ ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बच्चों के अंदर आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा सहारा है जिसके द्वारा विद्यार्थियों के अंदर भय की भावनाओं को मुक्त किया जा सकता है। बच्चे अपने मन की बात को कहने का अवसर मिलता है इस प्रकार हमें समय- समय पर विभाग द्वारा आयोजित निर्धारित पाठ्यक्रम सहगामी क्रिया कलापों और गतिविधियों में बढ़-चढ़कर के भाग लेना चाहिए। अपनी प्रतिभा को दिखाना चाहिए । इस अवसर पर देशराज यादव, राधेश्याम शास्त्री, लाल सिंह ,सत्यवीर सिंह ,भगत सिंह ,राजेश कुमार ,सूबे सिंह पार्ट टाइम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी