मेधावी छात्रा को संस्थान ने किया सम्मानित

सिविल सर्विस परीक्षा में 272वां रैंक प्राप्त करने वाली हुडा सेक्टर की छात्रा को संस्थान ने किया सम्मानित।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:45 PM (IST)
मेधावी छात्रा को संस्थान ने किया सम्मानित
मेधावी छात्रा को संस्थान ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, नारनौल : सिविल सर्विस परीक्षा में 272वां रैंक प्राप्त करने वाली हुडा सेक्टर निवासी मेहर पंवार को सीएल संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. अमित गुप्ता व प्राचार्य योगेंद्र सिंह यादव ने सम्मानित किया। प्रबंध निदेशक डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि मेहर पंवार ने शैक्षणिक सत्र 2012-13 में विज्ञान संकाय में 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। छात्रा प्रारंभ से मेहनती व अनुशासित रही है। मेहर पंवार की इस सफलता की खुशी उनकी व उनके परिवार की ही नहीं है बल्कि विद्यालय परिवार भी उनकी खुशी में भागीदार है। उन्होंने देश की सबसे बड़ी सेवा में सफलता हासिल कर दक्षिण हरियाणा का नाम रोशन किया है। इनकी सफलता क्षेत्र में युवाओं के लिए निस्संदेह प्रेरणादायी होगी। डॉ. अमित गुप्ता व प्राचार्य योगेन्द्र सिंह यादव ने उनके पिता महेंद्र पंवार को बेटी की सफलता के लिए बधाई दी। संस्था सदस्या दीपाली गुप्ता व एडवोकेट सुखवर्षा गुप्ता ने भी छात्रा को बधाई दी। छात्रा को शैक्षणिक सत्र के समय विद्यालय में कार्यरत व पढ़ाने वाले, उपप्राचार्य रवींद्र यादव, भास्कर, सीमा देवी, प्रवीण डीपीई, दयाराम स्वामी, होशियार सिंह, सुशीला यादव, स्मृति शर्मा, अमित कोच व राजकुमार ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी