वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मुख्य सचिव ने ली कोविड के संबंध में बैठक

हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने बुधवार को कोविड 19 के संबंध में प्रदेश की सभी संकट समन्वय समिति के साथ वीडियों कांफ्रेसिंग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:15 AM (IST)
वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मुख्य सचिव ने ली कोविड के संबंध में बैठक
वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मुख्य सचिव ने ली कोविड के संबंध में बैठक

जागरण संवाददाता, नारनौल : हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने बुधवार को कोविड-19 के संबंध में प्रदेश की सभी संकट समन्वय समिति के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से बातचीत की। जिला महेंद्रगढ़ की ओर से उपायुक्त आरके सिंह ने इस संबंध में जिला की वस्तु स्थिति से अवगत कराया। मुख्य सचिव ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए अब एंटीजन टेस्ट किट से टेस्ट होंगे। वहीं रेवाड़ी में आरटीपीसीएस टेस्ट लैब खोली जाएगी। इस व्यवस्था से टेस्ट का परिणाम जल्दी आएगा तथा मरीजों को जल्द इलाज मिल सकेगा। इस बारे में स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिला में रिकवरी रेट अच्छा है। साथ ही उन्होंने कॉन्टेक्ट ट्रेसिग पर विशेष फोकस देने की बात कही। उन्होंने जिला में आइइसी एक्टिविटी के तहत लोगों को कोविड-19 के संबंध में और अधिक जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक समारोह व शादी आदि में 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होने चाहिए। जहां भी ऐसी खबरें मिले तो तुरंत आयोजक के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए। इस मौके पर उपायुक्त आरके सिंह ने बताया कि जिला में अब तक 153 कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें 98 कंटेनमेंट जोन अभी भी 7 जुलाई तक एक्टिव हैं। इन सभी में प्रोटोकॉल के तहत हर प्रकार की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज, एडीसी डॉ. मुनीश नागपाल, एसडीएम महेंद्रगढ़ विश्राम कुमार मीणा, एसडीएम नारनौल मनीष फोगाट, एसडीएम कनीना रणवीर सिंह, नगराधीश मनोज कुमार व सीएमओ डॉ. अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी