हकेंवि 20 तक जारी करेगा विद्यार्थियों का परिणाम

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) महेंद्रगढ़ ने 20 तक जारी करेगा विद्यार्थियों का परिणाम।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:13 AM (IST)
हकेंवि 20 तक जारी करेगा विद्यार्थियों का परिणाम
हकेंवि 20 तक जारी करेगा विद्यार्थियों का परिणाम

जागरण संवाददाता, नारनौल:

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) महेंद्रगढ़ ने कोरोना महामारी के चलते परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति को दूर कर दिया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार इंटरमीडिएट सेमेस्टर के विद्यार्थियों के प्रोविजनल परीक्षा परिणाम 20 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की 1 से 15 सितंबर के बीच परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से कराने की भी योजना बना रहा है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव ने बताया कि यूजीसी द्वारा 29 अप्रैल व 06 जुलाई को जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए इंटरमीडिएट सेमेस्टर के विद्यार्थियों के प्रोविजनल परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है। सभी योग्य विद्यार्थियों को उनके अगले सेमेस्टर में प्रोविजनल प्रोन्नत किया जाएगा। इन सभी विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं एक अगस्त से शुरू हो जाएंगी और ऑनलाइन कक्षाओं के लिए टाइम-टेबल भी 20 जुलाई तक सार्वजनिक कर दिया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए भी तैयारियों में जुटा है। उन्होंने बताया कि यूजीसी के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय 1 से 15 सितंबर के बीच परीक्षाओं के आयोजन की योजना है। विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से कराने की भी तैयारी कर रहा है। सभी विद्यार्थियों को परीक्षा व नए सत्र से जुड़ी अन्य जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध होंगी।

chat bot
आपका साथी