शादी में जा रहे व्यक्ति व उसके बहनोई पर हमलाकर छीनी नकदी

कनीना-ककराला मार्ग पर गाड़ी सवार कुछ लोगों ने एक व्यक्ति व उसके बहनोई के साथ मारपीट कर उनकी नकदी व अंगूठी छीन ली और उनकी स्कार्पियो गाड़ी को लाठी डंडों से हमला कर तोड़ डाला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:03 PM (IST)
शादी में जा रहे व्यक्ति व उसके बहनोई पर हमलाकर छीनी नकदी
शादी में जा रहे व्यक्ति व उसके बहनोई पर हमलाकर छीनी नकदी

संवाद सूत्र, कनीना: कनीना-ककराला मार्ग पर गाड़ी सवार कुछ लोगों ने एक व्यक्ति व उसके बहनोई के साथ मारपीट कर उनकी नकदी व अंगूठी छीन ली और उनकी स्कार्पियो गाड़ी को लाठी डंडों से हमला कर तोड़ डाला। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को कनीना के उपनागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार नया गांव निवासी संजय एक दिसंबर को स्कार्पियो गाड़ी से ककराला में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। उसके साथ उसका बहनोई बिजणा गांव निवासी पवन कुमार और धर्मचंद जावा भी था। गाड़ी को बिजणा निवासी हरविद्र चला रहा था। जब वे कनीना-ककराला रेलवे अंडरपास के पास पहुंचे तो दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर तथा 6-7 अन्य लोग कार में खड़े थे। नया गांव के उमेश तथा तरुण उर्फ बाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ी को बलपूर्वक रुकवा लिया। उन्होंने स्कार्पियो चालक के साथ मारपीट की । इस दौरान शिकायतकर्ता की सोने की अंगूठी निकाल ली, वहीं पवन कुमार की जेब से तीन हजार रुपये निकाल लिए गए। उक्त लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, लाठी डंडों, सरियों से हमला किया। इसके बाद उन्होंने धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। घायल पवन कुमार, संजय कुमार, धर्मचंद को घायल अवस्था में कनीना उप नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। संजय की शिकायत पर दो लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी