तीन लाख रुपये की नकदी और सोने की चेन छीनने का मामला हुआ दर्ज

जिला में दिनोंदिन लूट की घटना बढ़ती जा रही है। दीपावली के दिन भालखी निवासी पवन कुमार से हुई लूटपाट का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 06:55 PM (IST)
तीन लाख रुपये की नकदी और सोने की चेन छीनने का मामला हुआ दर्ज
तीन लाख रुपये की नकदी और सोने की चेन छीनने का मामला हुआ दर्ज

संवाद सहयोगी, कनीना: जिला में दिनोंदिन लूट की घटना बढ़ती जा रही है। दीपावली के दिन भालखी निवासी पवन कुमार से हुई लूटपाट का मामला सामने आया है। इस दौरान बदमाशों ने रास्ते में गाड़ी रोक कर तीन लाख रुपये और सोने की चेन छीन ली थी। वहीं बदमाशों ने लूटपाट के दौरान पवन के साथ मारपीट भी की थी। जिसका अभी भी उपचार चल रहा है। भालखी निवासी पवन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भारतीय वायु सेना में कार्यरत है तथा दीपावली पर छुट्टी आया हुआ था। तीन नवंबर को अपने रिश्तेदार के पास से तीन लाख रुपये तथा कुछ अन्य सामान ले कर दौंगड़ा स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार से मिठाई लेकर अपनी कार से घर जा रहा था। जब नहर के पास पहुंचा तो छह सात युवक खड़े हुए थे। उन्होंने कार को जबरदस्ती रुकवा कर नीचे उतार लिया। इस दौरान बदमाशों ने कार में रखे तीन लाख रुपये एवं सोने की चेन छीन ली। पवन कुमार ने बताया कि उनमें से एक युवक के पास रिवाल्वर था, बाकी युवकों ने डंडों और बेल्ट ले रखे थे। वहीं बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी और पवन को भी घायल कर दिया। उसी समय सत्यवान भालखी छुड़ाने के लिए आया तो दो युवकों ने रोक लिया। शोर शराबा सुनकर कर पीड़ित की भाभी एवं भतीजा आ गये। परिजन घायल को सरकारी अस्पताल कनीना लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। पीड़ित ने दौंगड़ा पुलिस चौकी में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी