कुत्ते को लेकर बस चालक व परिचालक से की मारपीट, मामला दर्ज

गांव दुलोठ अहीर में एक निजी स्कूल की बस के नीचे एक कुत्ते के अचानक आ जाने से कुत्ते की मौत हो गई और अगले दिन जब बस गांव में पहुंची तो कुत्ते के मालिक व उसके परिवार वालों ने बस चालक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया और बस के शीशे तोड़ दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:42 PM (IST)
कुत्ते को लेकर बस चालक व परिचालक से की मारपीट, मामला दर्ज
कुत्ते को लेकर बस चालक व परिचालक से की मारपीट, मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

गांव दुलोठ अहीर में एक निजी स्कूल की बस के नीचे एक कुत्ते के अचानक आ जाने से कुत्ते की मौत हो गई और अगले दिन जब बस गांव में पहुंची तो कुत्ते के मालिक व उसके परिवार वालों ने बस चालक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया और बस के शीशे तोड़ दिए। इससे बस में बैठे स्कूली बच्चों को भी चोटें आई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस गांव दुलोठ अहीर में एक स्कूली बस के नीचे कुत्ता आ गया और उसकी मौत हो गई। अगले दिन जब बस वहां से जा रहीं थी तो गांव में कुछ लोगों ने बस को रोक लिया। कुत्ते के मालिकों ने चालक व परिचालक की पिटाई कर दी और बस के शीशे तोड़ दिए। घायल बच्चों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लाया गया। बस चालक की शिकायत पर गांव के तेजपाल व उसकी मां के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। राजस्थान गांव के सोहली के रहने वाले चालक सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव निबी के एक निजी स्कूल की बस चलाता है। वह बच्चों को छोड़ने के लिए गांव सोहली जा रहा था कि गांव दुलोठ अहीर में तेजपाल के घर के सामने से निकल रहा था कि उसी दौरान एक कुत्ता बस के नीचे आ गया। जब अगले दिन वह इसी रास्ते से वापस आ रहा था तो गांव में यह घटना घटी।

chat bot
आपका साथी