भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया निर्माणाधीन सब्जी और अनाज मंडी का निरीक्षण

कनीना-अटेली रोड पर चेलावास के समीप निर्माणाधीन कनीना की नई अनाज और सब्जी मंडी का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने निरीक्षण कर ठेकेदार से कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। राजकीय महाविद्यालय कनीना के प्रांगण में छह जुलाई 2015 को आयोजित रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कनीना में नई अनाज मंडी व सब्जी मंडी बनाने की घोषणा की थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:22 PM (IST)
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया निर्माणाधीन सब्जी और अनाज मंडी का निरीक्षण
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया निर्माणाधीन सब्जी और अनाज मंडी का निरीक्षण

संवाद सूत्र, कनीना: कनीना-अटेली रोड पर चेलावास के समीप निर्माणाधीन कनीना की नई अनाज और सब्जी मंडी का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने निरीक्षण कर ठेकेदार से कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। राजकीय महाविद्यालय कनीना के प्रांगण में छह जुलाई 2015 को आयोजित रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कनीना में नई अनाज मंडी व सब्जी मंडी बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद पांच सितंबर 2018 को प्रदेश के तत्कालीन कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ सहित अन्य मंत्रियों व राजनेताओं ने संतोष यादव के संयोजन में 21 एकड़ 12 मरला भूमि पर बनने वाली मंडी का शिलान्यास किया था। 10.48 करोड़ की लागत से बनने वाली मंडी की सालभर की समयावधि दी गई थी, लेकिन कोविड 19 के चलते कार्य धीमा रहा। अब इसकी समय सीमा बढ़ाई गई है तथा निर्माण कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। उनके मुताबिक मंडी का 80 फीसद कार्य पूरा हो चुका है। प्लेटफार्म तैयार होने के बाद रबि फसल की खरीद नई मंडी में होने की संभावना बन गई है। बिजली व पेयजल की व्यवस्था के लिये कार्य किया जा रहा है। संतोष यादव ने बताया कि उनके डिप्टी स्पीकर के पद प रहते हुए चेलावास से गुढ़ा, नांगल-मोहनपुर, ककराला, कपूरी, ईसराना, रामबास, ढाणा, मानुपरा, भोजावास, संदुरह, कोका, रसूलपुर, बचीनी, केमला,धनौंदा, पाथेड़ा सहित अन्य गावों के लिक मार्ग से कनेक्ट किये। मंडी के समीप फायर स्टेशन भी बनाया जा रहा है। इसके लिए 18 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसके अलावा साढ़े आठ एकड़ भूमि पर खेल स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। इसके तैयार होने के बाद युवाओं को खेलों में आगे निकलने का मौका मिलेगा। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी महिला मोर्चा नेत्री योगिता धीर, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजकुमार यादव, अनिल यादव, कर्णसिंह, हंसराज डागर, राजेश कुमार देशराज सहित अन्य कार्यकर्ता हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी