पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा की यात्रा पहुंची महेंद्रगढ़

पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा हरियाणा की पिछड़ा वर्ग अधिकार जन चेतना यात्रा रोहतक से चलकर भिवानी व दादरी होते हुए देर शाम को महेंद्रगढ़ की यादव धर्मशाला में पहुंची जहां पर यादव सभा की अगुवाई में समस्त पिछड़ा वर्ग के गणमान्य लोगों ने इस यात्रा का स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:56 PM (IST)
पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा की यात्रा पहुंची महेंद्रगढ़
पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा की यात्रा पहुंची महेंद्रगढ़

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा हरियाणा की पिछड़ा वर्ग अधिकार जन चेतना यात्रा रोहतक से चलकर भिवानी व दादरी होते हुए देर शाम को महेंद्रगढ़ की यादव धर्मशाला में पहुंची जहां पर यादव सभा की अगुवाई में समस्त पिछड़ा वर्ग के गणमान्य लोगों ने इस यात्रा का स्वागत किया। इस टीम के स्वागत में स्थानीय यादव धर्मशाला में सभा के प्रधान डा. प्रेमराज यादव की अध्यक्षता में एक स्वागत सभा आयोजित की गई। इसमें मुख्यातिथि पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा हरियाणा के संरक्षक शांता कुमार आर्य और पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. आरसी लिबा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे। कार्यक्रम का मंच संचालन हरियाणा युवा यादव महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भगडाना ने किया। प्रवक्ता रमेश टांक ने पधारे हुए मेहमानों और पिछड़ा वर्ग समुदायों के लोगों का संबोधन के जरिये स्वागत किया। महासभा के संरक्षक शांता कुमार आर्य ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर 17 नवंबर 2021 को जारी की गई नई अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट द्वारा 24 अगस्त 2021 को दिए गए फैसले की अवमानना और तथ्यों को भ्रमित करने वाली अन्यायपूर्ण, असंवैधानिक और विरोधाभाषी अधिसूचना है। यह नई अधिसूचना सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रद्द की गई 2016 व 2018 की अधिसूचना का ही प्रतिरूप है जो सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना और केंद्रीय सरकार के क्रिमीलेयर के नियमों का सरेआम उल्लंघन है। पिछड़ा वर्ग कल्याण सभा के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य वक्ता के रुप में पधारे प्रो. आरसी लिबा ने कहा कि क्रिमीलेयर मानदंड अधिसूचना के अनुसार सभी प्रकार के स्त्रोतों से वार्षिक सकल आय छह लाख रुपये निर्धारित की गई है, जिससे चपड़ासी, सैनिक, किसान और कुशल श्रमिकों के बच्चों के आरक्षण का अधिकार भी छीन लिया गया है। डा. प्रेमराज यादव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में पधारे हुए मेहमानों और पिछड़ा वर्ग समाज के तमाम लोगों का धन्यवाद करते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा हरियाणा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि यादव सभा समसामयिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर समय-समय पर शासन प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाती रहती है और तब तक प्रयासरत रहती है जब तक कि उनमें सफलता नहीं मिल जाती। इस अवसर पर प्रजापति समाज सुधार के अध्यक्ष रतिराम टांक, प्रजापति 84 के प्रधान इन्द्रसिंह, रतन लाल ठेकेदार, सैनी समाज से चेयरमैन रमेश सैनी, स्वर्णकार समाज से अमर सिंह सोनी, गुर्जर समाज से डा. भंवर सिंह कसाणा, सेन समाज से रमेश वर्मा, सहायक प्रो. समेश चंद, प्रवक्ता युधिष्ठिर यादव, राकेश सीगड़ा, प्रवीण यादव सीसोठ, अजीत उर्फ बिल्लू, कुलदीप माजरा, श्यामसुंदर, गोविद आदि पिछड़ा वर्ग समुदायों के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी