नई क्रीमी लेयर अधिसूचना के खिलाफ पिछड़ा वर्ग हुआ लामबंद : प्रो. आरसी लिबा

नई क्रीमी लेयर अधिसूचना के खिलाफ पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा हरियाणा द्वारा पिछड़ा वर्ग अधिकार जनचेतना अभियान के तहत नसीबपुर के जेठू बाबा मंदिर धर्मशाला में बैठक कर रोष प्रकट किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:50 PM (IST)
नई क्रीमी लेयर अधिसूचना के खिलाफ पिछड़ा वर्ग हुआ लामबंद : प्रो. आरसी लिबा
नई क्रीमी लेयर अधिसूचना के खिलाफ पिछड़ा वर्ग हुआ लामबंद : प्रो. आरसी लिबा

जागरण संवाददाता, नारनौल: नई क्रीमी लेयर अधिसूचना के खिलाफ पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा हरियाणा द्वारा पिछड़ा वर्ग अधिकार जनचेतना अभियान के तहत नसीबपुर के जेठू बाबा मंदिर धर्मशाला में बैठक कर रोष प्रकट किया। जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता भोलूराम नसीबपुर ने की। इस अवसर पर महासभा के संरक्षक शांता कुमार आर्य बतौर मुख्य अतिथि तथा प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर आरसी लिबा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।

इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के लिए क्रीमी लेयर की नई अधिसूचना क्रमांक 491 में 17 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट को भ्रमित करने वाली अन्यायपूर्ण और असंवैधानिक है। यह नई अधिसूचना 24 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद किया गया था। 2016 तथा 2018 में जारी की अधिसूचना का ही प्रतिरूप है। यह अधिसूचना सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना है और केंद्रीय सरकार के क्रीमी लेयर के नियमों का सरेआम उल्लंघन है। यह पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय, धोखा, पक्षपात व षड्यंत्र है। इससे हरियाणा के पिछड़ा वर्ग के लाखों लोगों के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस मौके पर बनवारीलाल प्रधान, सीताराम प्रधान, कैप्टन महावीर सिंह, कैप्टन यशपाल यादव, मोहर सिंह, लालाराम, सुंदर, थावर सिंह, प्रजापत, राम किशन प्रजापत, रतिराम, भूतपूर्व सैनिक मंतूराम, शेर सिंह, अनिल कुमार, सुरेश कुमार, सरपंच हरपाल यादव, कुलदीप यादव और अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी