आशा वर्करों ने फूंका सरकार का पुतला

आज आशा वर्कर यूनियन हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ ने संतोष जाखनी की अध्यक्षता में महावीर चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:53 PM (IST)
आशा वर्करों ने फूंका सरकार का पुतला
आशा वर्करों ने फूंका सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, नारनौल:

आज आशा वर्कर यूनियन हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ ने संतोष जाखनी की अध्यक्षता में महावीर चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। संतोष जाखनी ने कहा कि आशा वर्करों ने पूरे हरियाणा में 7 से 26 अगस्त तक अपनी मांगों को लागू करवाने के लिए हड़ताल की थी। 26 अगस्त को मुख्यमंत्री के ओएसडी ने आश्वासन दिया था कि मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने पर आशा वर्करों की एक बैठक 20 अक्टूबर को सीएम के साथ करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जब आशा वर्कर 20 अक्तूबर को मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची तो उन पर पुलिस बल प्रयोग किया गया तथा डंडे बरसाये गए। इसके कारण पूरे प्रदेश की आशा वर्करों में रोष है। शुक्रवार को आशा वर्करों ने चितवन वाटिका से महावीर चौक तक अपनी मांगों को लागू करवाने की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया और महावीर चौक पर पुतला फूंका। इस मौके पर सीटू के हरिराम प्रधान, के अलावा आशा, माया, सुशीला, संतोष, रतनबाला, अमरकला, अनिता, ज्योति, रोशनी, भरपाई, निर्मला, सरोज, तारावती, रोशन सहित सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी