जिला स्तरीय बाल महोत्सव कार्यक्रम में विजेता रहे एसडियन्स को किया सम्मानित

उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में बाल भवन नारनौल में आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव कार्यक्रम में विजेता रहे एसडी विद्यालय के प्रतिभागियों को विद्यालय निदेशक जगदेव यादव द्वारा पुरस्कार स्वरूप नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:26 PM (IST)
जिला स्तरीय बाल महोत्सव कार्यक्रम में विजेता रहे एसडियन्स को किया सम्मानित
जिला स्तरीय बाल महोत्सव कार्यक्रम में विजेता रहे एसडियन्स को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, कनीना: उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में बाल भवन नारनौल में आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव कार्यक्रम में विजेता रहे एसडी विद्यालय के प्रतिभागियों को विद्यालय निदेशक जगदेव यादव द्वारा पुरस्कार स्वरूप नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बाल महोत्सव कार्यक्रम में रंगोली में छात्रा भावना सुपुत्री रामनिवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्ड मेकिग प्रतियोगिता में छात्रा नैन्सी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीया सजाओ प्रतियोगिता में छात्रा मुस्कान सुपुत्री राजबीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्केचिग में छात्र सुनील को द्वितीय एवं गर्वित एवं कर्ण के अलग-अलग वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।बेस्ट ड्रामा प्रतियोगिता में कंचन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निदेशक महोदय ने सभी विजेता रहे प्रतिभागियों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाईयां दी और कहा कि विद्यार्थी को कार्य एवं समय में पूर्ण सामंजस्य बैठाना चाहिए ताकि कभी चूक न हो। ²ढ़ इच्छा शक्ति, नियमित प्रयास एवं धैर्य को अपनाकर बड़े स्वप्न को साकार किया जा सकता है। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आर एस यादव, वरिष्ठ विभाग के मुखिया पूर्ण सिंह, कनिष्ठ विभाग के मुखिया नरेन्द्र यादव, शैक्षणिक विभाग के मुखिया सुनील यादव, सुरेन्द्र कुमार चौहान, शोभा, सुमित्रा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी