13 से 19 तक होंगे आन द स्पाट दाखिले

हरियाणा में सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के प्रति संस्थान स्तर पर आन द स्पाट दाखिले 13 से 19 दिसंबर तक प्रतिदिन किए जाएंगे। नए आवेदन दाखिला पोर्टल पर 18 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। एमडीएस आइटीआइ जाटवास महेंद्रगढ़ के निदेशक एडवोकेट गोपाल शर्मा ने बताया कि नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:20 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:20 PM (IST)
13 से 19 तक होंगे आन द स्पाट दाखिले
13 से 19 तक होंगे आन द स्पाट दाखिले

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: हरियाणा में सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के प्रति संस्थान स्तर पर आन द स्पाट दाखिले 13 से 19 दिसंबर तक प्रतिदिन किए जाएंगे। नए आवेदन दाखिला पोर्टल पर 18 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। एमडीएस आइटीआइ जाटवास महेंद्रगढ़ के निदेशक एडवोकेट गोपाल शर्मा ने बताया कि नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा।

आवेदनकर्ता जिस संस्थान में दाखिले के इच्छुक हैं वह संस्थान में प्रात: 11 बजे तक अपना मेरिट कार्ड जमा कराएंगे तथा अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ मौके पर दाखिला फीस आनलाइन या नकद जमा करेंगे। ऐसे में संस्थान में वह स्वयं उपस्थित रहेंगे। मेरिट कार्ड काउंसलिग वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। संस्थान में रिक्त सीटों की संख्या दाखिला पोर्टल पर देखी जा सकती है। एनसीवीटी के तहत एमडीएस आइटीआइ जाटवास में चार ट्रेड में 188 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया जारी है। जिसमें इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, वेल्डर, फिटर व्यवसाय में दाखिले होने हैं। इलेक्ट्रीशियन व फिटर ट्रेड की योग्यता 10वीं पास है व वेल्डर एवं प्लंबर ट्रेड की योग्यता आठवीं पास है।

10वीं फेल विद्यार्थी प्लंबर एवं वेल्डर में दाखिला ले सकते हैं। दाखिले भारत सरकार के तय नियम अनुसार शेड्यूल के जारी है। सभी ट्रेड की एनसीवीटी के तहत मान्यता है। दाखिले के इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए इस बार परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य किया गया है। आवेदक के पास अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी, 10वीं आधारित योग्यता प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, डोमिसाइल, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज की आवश्यकता होती है।

chat bot
आपका साथी